|
भारत-स्कॉटलैंड मैच बारिश के कारण रद्द | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ट्वेंटी 20 विश्व कप में भारत और स्कॉटलैंड के बीच गुरुवार को खेला जाने वाला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. मैच को रद्द करने की घोषणा के साथ ही दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया है. ट्वेन्टी 20 विश्व कप मुक़ाबले में गुरुवार को स्कॉटलैंड के साथ खेला जाने वाला यह मैच भारत का पहला मैच होता. इस तरह ट्वेन्टी 20 विश्वकप के ग्रुप-डी में टीमों की स्थिति के मुताबिक पाकिस्तान की टीम अंतिम आठ में पहुँच गई है. बुधवार को पाकिस्तान और स्कॉटलैंड की टीमों के बीच हुए मैच में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को हराकर बढ़त बना ली थी. गुरुवार को भारत के साथ होने वाले मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का मौका भारतीय टीम को दिया था पर ख़राब मौसम के कारण खेल शुरू नहीं हो सका. बारिश के कारण खेल टलता रहा और फिर बाद में इस रद्द करने की निर्णय ले लिया गया. अब ट्वेन्टी 20 के ग्रुप डी में शुक्रवार को भारतीय टीम का मुक़ाबला होगा पाकिस्तान की टीम से. फटाफट क्रिकेट शैली के इस नए संस्करण के पहले विश्व कप में भारत ने युवा खिलाड़ियों को तरज़ीह दी है. सचिन, सौरभ और द्रविड़ की तिकड़ी विश्व कप में नहीं खेल रही है. महेंद्र सिंह धोनी इस ट्वेन्टी 20 विश्वकप में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें न्यूज़ीलैंड ने कीनिया को नौ विकेट से रौंदा12 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को हराया12 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया गेल के शतक के बावजूद वेस्टइंडीज़ हारा11 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया धोनी ट्वेंटी-20 विश्वकप में भारत के कप्तान07 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||