BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 सितंबर, 2007 को 16:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत-स्कॉटलैंड मैच बारिश के कारण रद्द
धोनी
धोनी को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है
ट्वेंटी 20 विश्व कप में भारत और स्कॉटलैंड के बीच गुरुवार को खेला जाने वाला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है.

मैच को रद्द करने की घोषणा के साथ ही दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया है.

ट्वेन्टी 20 विश्व कप मुक़ाबले में गुरुवार को स्कॉटलैंड के साथ खेला जाने वाला यह मैच भारत का पहला मैच होता.

इस तरह ट्वेन्टी 20 विश्वकप के ग्रुप-डी में टीमों की स्थिति के मुताबिक पाकिस्तान की टीम अंतिम आठ में पहुँच गई है.

बुधवार को पाकिस्तान और स्कॉटलैंड की टीमों के बीच हुए मैच में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को हराकर बढ़त बना ली थी.

गुरुवार को भारत के साथ होने वाले मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का मौका भारतीय टीम को दिया था पर ख़राब मौसम के कारण खेल शुरू नहीं हो सका.

बारिश के कारण खेल टलता रहा और फिर बाद में इस रद्द करने की निर्णय ले लिया गया.

अब ट्वेन्टी 20 के ग्रुप डी में शुक्रवार को भारतीय टीम का मुक़ाबला होगा पाकिस्तान की टीम से.

फटाफट क्रिकेट शैली के इस नए संस्करण के पहले विश्व कप में भारत ने युवा खिलाड़ियों को तरज़ीह दी है. सचिन, सौरभ और द्रविड़ की तिकड़ी विश्व कप में नहीं खेल रही है.

महेंद्र सिंह धोनी इस ट्वेन्टी 20 विश्वकप में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं.

दक्षिण अफ़्रीकाट्वेन्टी 20 की टीमें
दक्षिण अफ़्रीका में हो रहे ट्वेन्टी 20 विश्व कप में शामिल टीमों पर एक नज़र.
ट्वेन्टी ट्वेन्टीट्वेन्टी 20 कार्यक्रम
दक्षिण अफ़्रीका में हो रहे ट्वेन्टी 20 विश्व कप के कार्यक्रम पर एक नज़र.
ट्वेन्टी-20ट्वेन्टी 20 का सफ़र
ट्वेन्टी 20 विश्व कप से पहले आइए नज़र डालें ट्वेन्टी 20 के सफ़र पर.
इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को हराया
12 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>