BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 सितंबर, 2007 को 13:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वेस्टइंडीज़ ट्वेन्टी 20 विश्व कप से बाहर
बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम सुपर-8 में पहुँच गई है
वेस्टइंडीज़ की टीम ट्वेन्टी 20 विश्व कप से बाहर हो गई है. गुरुवार को हुए एक अहम मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज़ को छह विकेट से हरा दिया. ये प्रतियोगिता में वेस्टइंडीज़ की लगातार दूसरी हार थी.

पहले मैच में वेस्टइंडीज़ की टीम मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका से हार गई थी. वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 164 रन बनाए.

लेकिन बांग्लादेश ने जीत के लिए ज़रूरी 165 रन सिर्फ़ चार विकेट के नुक़सान पर 18वें ओवर में ही बना लिए. बांग्लादेश की ओर से कप्तान मोहम्मद अशरफ़ुल ने ट्वेन्टी 20 का सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया और बांग्लादेश को जीत दिला दी.

अशरफ़ुल के साथ आफ़ताब अहमद ने भी शानदार पारी खेली और 109 रनों की अहम साझेदारी की.

प्रदर्शन

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. वेस्टइंडीज़ को सबसे तगड़ा झटका उस समय लगा जब पहले मैच में शतक लगाने वाले क्रिस गेल बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए.

अशरफ़ुल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया

लेकिन उसके बाद डेवॉन स्मिथ, शिवनारायण चंद्रपॉल और मर्लॉन सैमुएल्स ने तेज़ी से रन बनाए. लेकिन कप्तान रामनरेश सरवन और दिनेश रामदीन सस्ते में निपट गए.

बाद में ड्वेन स्मिथ ने सिर्फ़ सात गेंद पर 29 रन बनाए और वेस्टइंडीज़ 20 ओवर में 164 रन बनाने में सफल रहा. डेवॉन स्मिथ ने सबसे ज़्यादा 51 रन बनाए. जबकि चंद्रपॉल ने 37 और सैमुएल्स ने 27 रन बनाए.

बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. लेकिन आफ़ताब अहमद और मोहम्मद अशरफ़ुल ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. अशरफ़ुल को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला.

अब ग्रुप ए से बांग्लादेश और दक्षिण अफ़्रीका की टीम सुपर-8 में जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत में बनी ट्वेन्टी-20 की ट्रॉफ़ी!
13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
आईसीएल के जवाब में पीसीएल
13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
ज़िम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
12 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को हराया
12 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'आक्रामक खेल पर अंकुश लगाऊँगा'
09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>