|
'बॉल आउट' नियम के तहत भारत जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ट्वेन्टी 20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मैच टाई रहा लेकिन 'बॉल आउट' में भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से हरा दिया और सुपर-8 में जगह बनाई. निर्धारित ओवरों में पाकिस्तान की टीम भारत के नौ विकेट पर 141 रन के जवाब में सात विकेट पर ठीक 141 रन बना पाई और मैच का नतीजा टाई रहा. नए नियमों के तहत 'बॉल आउट' प्रक्रिया अपनाई गई. फ़ुटबॉल के पेनल्टी शूट आउट की तर्ज़ पर दोनों टीमों को बल्लेबाज़ के बिना पाँच-पाँच बार स्टंप पर निशाना लगाना था. भारत ने पहले तीन बार विकेट पर सही निशाना लगाया जबकि पाकिस्तान की टीम एक भी बार विकेट पर निशाना नहीं लगा पाई. भारत की ओर से सहवाग, हरभजन और उथप्पा ने 'बॉल आउट' में स्टम्प बिखेरा. जबकि पाकिस्तान की ओर से यासिर अराफ़ात, उमर ग़ुल और शाहिद अफ़रीदी स्टंप पर निशाना नहीं लगा पाए.
एक समय लग रहा था कि पाकिस्तान मैच जीत जाएगा लेकिन मिसबाहुल हक़ की शानदार पारी के बावजूद पाकिस्तान आख़िरी गेंद पर जीत के लिए आवश्यक एक रन नहीं बना पाया. आख़िरी गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए एक रन चाहिए था लेकिन मिसबाहुल हक़ रन आउट हो गए. उन्होंने 35 गेंद पर 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. भारत की ओर से इरफ़ान पठान ने अच्छी गेंदबाज़ी की और दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. इससे पहले भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 141 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आसिफ़ ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और शुरू में भारतीय बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी. भारत का पहला विकेट शून्य पर गिर गया. सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे गौतम गंभीर अपना खाता भी नहीं खोल पाए. ट्वेन्टी 20 मैचों के लिए टीम में चुने गए वीरेंदर सहवाग भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ़ पाँच रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उप कप्तान युवराज सिंह एक रन ही बना पाए तो दिनेश कार्तिक ने 11 रनों का योगदान दिया. बेहतरीन गेंदबाज़ी शुरू के चारों विकेट मोहम्मद आसिफ़ ने लिए. उसके बाद रॉबिन उथप्पा ने अच्छे हाथ दिखाए. लेकिन उस समय जब लग रहा था कि भारतीय पारी में रौनक लौट आई है, उथप्पा 50 रन बनाकर आउट हो गए.
उथप्पा ने 39 गेंद पर चार चौके और दो छक्के लगाए. इरफ़ान पठान ने भी तेज़ी से रन बनाए लेकिन वे भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान धोनी एक छोर संभाले हुए थे लेकिन वे काफ़ी धीमी पारी खेल रहे थे. बाद में उन्होंने भी तेज़ी दिखाई और कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन तेज़ रन बनाने की कोशिश में उन्होंने भी अपना विकेट गँवा दिया. उन्होंने 31 गेंद पर 33 रन बनाए. अजित अगरकर ने 14 रन बनाए. ट्वेन्टी 20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ भारत का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को हरा दिया था और इस तरह वह पहले ही सुपर-8 में पहुँच चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका की रिकॉर्डतोड़ विजय14 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया राहुल द्रविड़ ने कप्तानी छोड़ी14 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया वेस्टइंडीज़ ट्वेन्टी 20 विश्व कप से बाहर13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत में बनी ट्वेन्टी-20 की ट्रॉफ़ी!13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत-स्कॉटलैंड मैच बारिश के कारण रद्द13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया इंग्लैंड ने ज़िम्बाब्वे को 50 रन से हराया13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया आईसीएल के जवाब में आईपीएल13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ज़िम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को हराया12 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||