BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 14 सितंबर, 2007 को 11:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राहुल द्रविड़ ने कप्तानी छोड़ी
राहुल द्रविड़-फ़ाइल फ़ोटो
राहुल द्रविड़ दो सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार ने बताया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कप्तानी छोड़ने की इच्छा जताई है जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है.

उन्होंने बताया कि राहुल द्रविड़ ने कहा है कि वह अब बल्लेबाज़ी पर ज़्यादा ध्यान देना चाहते हैं.

बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने बीबीसी को बताया कि नए कप्तान का फ़ैसला एक-दो दिन में होने वाली चयन समिति की बैठक में किया जाएगा.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने 13 सितंबर को बीसीसीआई प्रमुख शरद पवार से मुलाक़ात कर ऑस्ट्रलिया के ख़िलाफ़ होने वाले मैचों के लिए कप्तान न बनाए जाने की इच्छा जताई थी.

शरद पवार ने कहा, “राहुल द्रविड ने मुझसे कहा कि उन्होंने दो सालों तक भारतीय टीम का नेतृत्व किया. अब वो चाहते हैं कि किसी नए खिलाड़ी को टीम की ज़िम्मेदारी दी जाए.”

शरद पवार ने बताया, “राहुल द्रविड़ ने आगे भी क्रिकेट खेलते रहने की इच्छा ज़ाहिर की है. उन्होंने पहले भी लंदन में भी मुझसे इस बारे में बात की थी. हमें उनके फ़ैसले का सम्मान करना चाहिए.”

'बल्लेबाज़ी पर ध्यान'

शरद पवार ने बताया, "राहुल द्रविड़ अब कप्तानी छोड़ पूरी तरह से अपनी बल्लेबाज़ी पर ध्यान देना चाहते हैं."

वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर चंदू बोर्डे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें राहुल द्रविड़ के इस फ़ैसले की ख़बर सुनकर बहुत आश्चर्य हुआ है.

राहुल द्रविड़ ने अक्तूबर, 2005 में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली थी और हाल में ही इंग्लैंड को उनकी ही धरती पर 1-0 से टेस्ट श्रँखला में हराया था.

राहुल द्रविड़ अब तक 25 टेस्टों में भारतीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैं जिसमें से उन्होंने आठ जीते और छह हारे और 11 मैच ड्रॉ रहे.

राहुल द्रविड़ ने 79 एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
'जीत के लिए ही टीम मैदान में उतरेगी'
17 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
मौसम जी! शुक्रिया..मेहरबानी
23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
'विकेटों के बीच दौड़ सुधारनी होगी'
23 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
भारत की नज़र सिरीज़ बराबरी पर
05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>