|
'जीत के लिए ही टीम मैदान में उतरेगी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शुरू होने वाली टेस्ट सिरीज़ के लिए टीम पूरी तरह तैयार है और उसका लक्ष्य जीत हासिल करना होगा. द्रविड़ ने कहा है कि भारत की तैयारी अच्छी है और उसे सिरीज़ से पहले अभ्यास करने का अच्छा मौका मिला है. भारत और इंग्लैंड के बीच 19 जुलाई से टेस्ट श्रृंखला शुरू हो रही है. श्रृंखला का पहला मैच गुरुवार को लॉर्ड्स में शुरू होगा. श्रृंखला में टीम पर किसी तरह का दबाव होने के बारे में द्रविड़ का कहना था, "हर दौरे को लेकर कुछ न कुछ दबाव तो रहता ही है, साथ ही एक ज़िम्मेदारी भी होती है. उम्मीद है कि हम इस ज़िम्मेदारी को पूरा करेंगे." 'सही रणनीति ज़रूरी' टीम में कुछ गेंदबाज़ों में अनुभव की कमी पर द्रविड़ का कहना था," नए खिलाड़ियों में अनुभव की कमी को तो खेल कर ही दूर किया जा सकता है, और कोई जादू की छड़ी तो है नहीं. ये ज़रूर है कि हमारे कुछ अनुभवी गेदबाज़ घायल हैं. नए लोगों के लिए ये बेहतरीन मौका है. ये हुनरमंद हैं, उन्हें कभी तो शुरू करना होगा." उधर इंग्लैंड को अपने दो खिलाड़ियों एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ और स्टीव हार्मिसन के बगैर ही मैदान पर उतरना होगा. क्या फ़्लिंटॉफ़ जैसे अहम खिलाड़ी की ग़ैर मौजूदगी का फ़ायदा भारत को मिलेगा इस सवाल के जवाब में द्रविड़ ने कहा, "भारतीय टीम अपने ऊपर ज़्यादा ध्यान देती है.इंग्लैंड टीम में कौन है या नहीं इस पर ध्यान नहीं दिया जाता." द्रविड़ ने वर्ष 1996 में अपना पहला टेस्ट मैच क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाले लॉर्ड्स में ही खेला था. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ शुरू होने से पहले भारतीय टीम का अभ्यास मैच ड्रॉ रहा था. द्रविड़ ने कहा कि इंग्लैंड के हर मैदान पर विकेट अलग तरह की होती है और मौसम के कारण भी असर पड़ सकता, इसलिए टीम को सही रणनीति अपनानी होगी. राहुल ने माना कि मोंटी पनेसर अच्छे फ़ॉर्म में है और भारत को उनसे ख़तरा हो सकता है. टेस्ट सिरीज़ के बाद भारत को इंग्लैंड के साथ एक दिवसीय सिरीज़ भी खेलना है. | इससे जुड़ी ख़बरें क्या दमख़म दिखाएँगे दादा?16 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया लॉर्ड्स टेस्ट में नहीं खेलेंगे हार्मिसन16 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया मैं पाकिस्तान का नया कोच: लॉसन16 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया टेस्ट से पहले अभ्यास मैच हुआ ड्रॉ15 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया बीसीसीआई को कपिल देव की चुनौती10 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||