BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 जुलाई, 2007 को 16:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लॉर्ड्स टेस्ट में नहीं खेलेंगे हार्मिसन
स्टीव हार्मिसन
हार्मिसन ख़राब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं
स्टीव हार्मिसन भारत के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स टेस्ट में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह क्रिस ट्रेमलेट को टीम में बुलाया गया है. हार्मिसन को हर्निया है और जल्द ही उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ेगा.

ये भी हो सकता है कि इस कारण उन्हें पूरी सिरीज़ से बाहर रहना पड़े. प्रमुख चयनकर्ता डेविड ग्रेवेनी ने कहा, "क्रिस ट्रेमलेट ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के मैच में अच्छा खेल दिखाया था."

लेकिन माना जा रहा है कि स्टुअर्ट ब्रॉड के लॉर्ड्स टेस्ट में खेलने की ज़्यादा संभावना है. 21 वर्षीय ब्रॉड ने अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है और उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम में शामिल भी किया गया है.

28 वर्षीय स्टीव हार्मिसन पिछली ऐशेज़ सिरीज़ में काफ़ी संघर्ष कर रहे थे. हाल ही में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सिरीज़ में भी उनका प्रदर्शन कोई ख़ास नहीं रहा था. हालाँकि वे इस सत्र में काउंटी क्रिकेट में काफ़ी सफल रहे हैं.

प्रदर्शन

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ आख़िरी टेस्ट के दौरान ही पता चला था कि हार्मिसन को हर्निया है. लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई थी कि वे भारत के ख़िलाफ़ तीनों टेस्ट मैचों में खेल पाएँगे. शुक्रवार को ससेक्स के ख़िलाफ़ मैच में उन्हें काफ़ी परेशानी हुई.

क्रिस ब्रॉड का दावा है मज़बूत

स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड लायंस की ओर से भारत के ख़िलाफ़ मैच में अच्छा खेल दिखाया था. ब्रॉड मैथ्यू होगर्ड और रयान साइडबॉटम से ज़्यादा तेज़ गति से गेंद फेंकते हैं और उनकी गेंद में ज़्यादा उछाल भी है.

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए घोषित 13 सदस्यीय टीम में जेम्स एंडरसन को भी शामिल किया गया है. लेकिन वे होगर्ड और साइडबॉटम की तरह तेज़ गति से ज़्यादा स्विंग पर ध्यान देते हैं.

माना जा रहा है कि इस बार लॉर्ड्स की विकेट में ज़्यादा स्विंग मिलेगा. इस कारण ब्रॉड के दावे को ज़्यादा मज़बूत माना जा रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
लॉसन होंगे पाकिस्तानी टीम के नए कोच
16 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
क्या दमख़म दिखाएँगे दादा?
16 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
टेस्ट से पहले अभ्यास मैच हुआ ड्रॉ
15 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
'सातवें आसमान' पर पहुँचे मुरलीधरन
14 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
कंपनियों को भा रहा धोनी का धमाल
15 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
'वेसल्स भारत का कोच बनने के इच्छुक'
12 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
बीसीसीआई को कपिल देव की चुनौती
10 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>