|
श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को भी पीटा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सनत जयसूर्या ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली और श्रीलंका ने ट्वेन्टी 20 विश्व कप के एक मैच में न्यूज़ीलैंड को सात विकेट से हरा दिया है. न्यूज़ीलैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुक़सान पर 164 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका ने सिर्फ़ तीन विकेट के नुक़सान पर 18.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका की ओर से जयसूर्या ने सिर्फ़ 44 गेंद पर छह चौके और तीन छक्के लगाते हुए 61 रन बनाए. पहले विकेट की साझेदारी में जयसूर्या ने उपुल थरंगा के साथ मिलकर 82 रन जोड़े. थरंगा ने 37 रनों की पारी खेली. कुमार संगकारा ने 14 रन बनाए जबकि कप्तान महेला जयवर्धने ने 35 रनों की नाबाद पारी खेली. चमारा सिल्वा नौ रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूज़ीलैंड की पारी इससे पहले न्यूज़ीलैंड के कप्तान डेनिएल वेटोरी ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी. लेकिन न्यूज़ीलैंड के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. लू विंसेंट 14 और ब्रैंडन मैकुलम 10 रन बनाकर आउट हो गए. फ़ुल्टन ने 25 रन बनाए. लेकिन सबसे अच्छी पारी खेली रॉस टेलर ने. टेलर ने 42 गेंद पर 62 रन बना डाले. जैकब ओरम 33 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूज़ीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 164 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से दिलहारा फ़र्नांडो ने दो विकेट लिए जबकि जयसूर्या, विजेकून और लसिथ मलिंगा ने एक-एक विकेट लिए. श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड की टीमें इस ग्रुप से पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफ़ाई कर चुकी हैं. श्रीलंका ने अपने दोनों मैच जीते, जबकि न्यूज़ीलैंड सिर्फ़ एक मैच ही जीत पाया. कीनिया की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका की रिकॉर्डतोड़ विजय14 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'बॉल आउट' नियम के तहत भारत जीता14 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया जीत के साथ सुपर-8 में पहुँचा ऑस्ट्रेलिया14 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया वेस्टइंडीज़ ट्वेन्टी 20 विश्व कप से बाहर13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत में बनी ट्वेन्टी-20 की ट्रॉफ़ी!13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत-स्कॉटलैंड मैच बारिश के कारण रद्द13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया इंग्लैंड ने ज़िम्बाब्वे को 50 रन से हराया13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को हराया12 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||