|
जीत के साथ सुपर-8 में पहुँचा ऑस्ट्रेलिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ट्वेन्टी 20 विश्व कप के एक महत्वपूर्ण मैच में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर सुपर-8 में प्रवेश कर लिया है. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ज़िम्बाब्वे से हार गई थी. इस परिणाम के बाद ज़िम्बाब्वे की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड की टीम को भी सुपर-8 में जगह मिल गई है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. लेकिन इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 135 रन बनाकर आउट हो गई. जबाव में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हेडन के 67 रनों की बदौलत 14.5 ओवर में दो विकेट के नुक़सान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड की पारी इंग्लैंड की पारी में एंड्रयू फ़्लिंटफ़ ने सर्वाधिक 31 रन बनाए. उन्होंने सिर्फ़ 19 गेंद खेले और अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. केविन पीटरसन ने 20 गेंद पर 21 रन बनाए जबकि मैडी ने 20 गेंद पर 20 रन बनाए. पॉल कॉलिंगवुड ने 18 रन बनाए जबकि मैट प्रॉयर ने 17 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन ब्रैकेन और मिचेल जॉनसन ने तीन-तीन विकेट लिए. जीत के लिए 139 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम जब पिच पर उतरी तो सुपर-8 में पहुँचने के लिए उसे ना सिर्फ़ जीत हासिल करनी थी बल्कि अच्छी रन गति भी चाहिए थी. ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ मैच में नाकाम रहे गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडेन ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े. एडम गिलक्रिस्ट ने 28 गेंद पर 45 रन बनाए. कप्तान पोंटिंग 20 रन बनाकर आउट हुए लेकिन हेडेन डटे रहे. ऑस्ट्रेलिया ने 14.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. हेडेन 67 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि साइमंड्स ने नाबाद पाँच रन बनाए. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका की रिकॉर्डतोड़ विजय14 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया राहुल द्रविड़ ने कप्तानी छोड़ी14 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया वेस्टइंडीज़ ट्वेन्टी 20 विश्व कप से बाहर13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत में बनी ट्वेन्टी-20 की ट्रॉफ़ी!13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत-स्कॉटलैंड मैच बारिश के कारण रद्द13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया इंग्लैंड ने ज़िम्बाब्वे को 50 रन से हराया13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया आईसीएल के जवाब में आईपीएल13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ज़िम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को हराया12 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||