BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 18 सितंबर, 2007 को 20:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका ने 64 रनों से हराया बांग्लादेश को
जयसूर्या
जयसूर्या रन तो नहीं बना सके लेकिन गेंदबाज़ी में सफल साबित हुए
मंगलवार को ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्वकप में श्रीलंका के 147 रनों के जवाब में बांग्लादेश की पारी सोलहवें ओवर में 83 रन बनाकर ही सिमट गई.

इस तरह श्रीलंका ने मैच 64 रनों से जीत लिया है.

वास, फ़र्नांडो और जयसूर्या ने दो-दो विकेट लिए. लेकिन जयसूर्या को मिली दो सफ़लताएँ दूसरा ओवर पूरा करने के पहले ही मिल गई थीं.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका को पहला झटका शुरुआती दौर में ही लगा जब पहले ओवर में जयसूर्या का विकेट गिर गया.

दूसरा विकेट थरंगा का गिरा तब वे 23 रनों की पारी खेल चुके थे और टीम का स्कोर था 37 रन. जब संगकारा 20 रन बनाकर पेवेलियन लौटे तो श्रीलंका के खाते में 59 रन थे.

सिल्वा का विकेट तेरहवें ओवर में 84 रन के योग पर गिरा और पाँचवाँ विकेट 96 रनों पर जयवर्धने का गिरा. इन दोनों ने 12 और 30 रन बनाए.

दिलशान (नाबाद 21 रन) और मुबारक़ (नाबाद 31 रन) टीम के स्कोर को 147 रनों तक पहुँचाया.

बांग्लादेश की पारी

हालांकि श्रीलंका ने कोई बड़ा लक्ष्य नहीं दिया था और बांग्लादेश को 7.35 के औसत से रन बनाने थे लेकिन उसकी पारी बहुत अच्छी नहीं रही.

पहले ओवर में ही वास ने निज़ामुद्दीन को एलबीडब्लू आउट करके पेवेलियन भेज दिया.

अभी स्कोर 21 रनों तक ही पहुँचा था कि चौथे ओवर में तमीम इक़बाल को फ़र्नांडो की गेंद पर मलिंगा ने लपक लिया.

इसी ओवर में आफ़ताब अहमद भी पेवेलियन लौट गए.

इसके बाद बांग्लादेश की पारी संभल ही नहीं पाई और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे.

अभी सोलहवाँ ओवर ही चल रहा था कि महमूदुल्ला 16 रन बनाकर आउट हो गए और बांग्लादेश की पारी 83 रनों के योग पर ही सिमट गई.

बांग्लादेश की ओर से आफ़ताब अहमद और शाकिब हसन ने सर्वाधिक 18-18 रन बनाए.

बांग्लादेश के गेंदबाज़ों को भी ख़ास सफलता नहीं मिल सकी और मुर्तज़ा सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए जिन्होने अपने चार ओवरों में 39 रन पिटवाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को भी पीटा
15 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'बॉल आउट' नियम के तहत भारत जीता
14 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को हराया
12 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>