|
पाकिस्तान से हारा ऑस्ट्रेलिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान:165-4(19.1 ओवर), ऑस्ट्रेलिया: 164-7( 20 ओवर) ट्वेन्टी 20 क्रिकेट विश्व कप के सुपर-8 मैचों में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड ने अपने-अपने मैच जीत लिए हैं. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात दी जबकि न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को पाँच रनों से हरा दिया. पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच काफ़ी रोमांचक रहा. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा. ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट मैथ्यू हेडन के रूप में केवल आठ रन के स्कोर पर गिर गया. हेडन ने केवल एक रन बनाया. 32 रन को स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने गिलक्रिस्ट के रूप में दूसरा विकेट भी गवाँ दिया. लेकिन फिर रिकी पोंटिंग और एंड्रयू साइमंड्स ने आकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. साइमंड्स 29 रन बनाकर अफ़रीदी की गेंद पर आउट हुए जबकि पॉंटिंग ने 27 रन बनाए. पोंटिंग का अहम विकेट मोहम्मद हफ़ीज़ ने लिया. इसके बाद हसी और हॉज ने मिलकर अहम साझेदारी की. लेकिन हसी 37 के स्कोर पर सोहेल तनवीर की गेंद पर अपना विकेट गवाँ बैठे. हॉज ने 36 रन बनाए. निचले क्रम के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलिया की टीम सात विकेट के नुकसान पर 164 रन बना पाई. पाकिस्तान की ओर से सोहेल तनवीर ने तीन विकेट लिए. पाकिस्तानी पारी बदले में पाकिस्तानी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. क्लार्क ने इमरान नज़ीर(10 रन) और मोहम्मद हफ़ीज़(15 रन) का विकेट शुरू में ही चकटा कर पाकिस्तान को दबाव में डाल दिया. यूनिस खान( चार रन) के रूप में क्लार्क ने अपना तीसरा विकेट लिया. सलमान बट भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए. यानी केवल 46 रन के स्कोर पर पाकिस्तान अपने चार विकेट गँवा चुका था. ऐसे में मैदान पर उतरे कप्तान शोएब मलिक और मिसबाह-उल-हक़ और दोनों ने मिलकर मैच की दिशा बदल डाली. दोनों के बीच 119 रनों की साझेदारी हुई और इस साझेदारी की बदौलत न सिर्फ़ पाकिस्तान ने मैच में वापसी की बल्कि जीत भी हासिल की. शोएब मलिक ने नाबाद 52 रन बनाए जबकि मिसबाह-उल-हक़ ने 66 रन ठोके. मिसबाह ने सात चौके और एक छक्का लगाया. उनका जड़ा छक्का इस प्रतियोगिता में अब तक का सबसे बड़ा छक्का रहा(111 मीटर). इस जीत के बाद सेमीफ़ाइनल में पहुँचने की राह पाकिस्तान के लिए बेहद आसान हो गई है. पाकिस्तान ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ भी मैच जीत लिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें इंग्लैंड-दक्षिण अफ़्रीका मैच का स्कोरकार्ड16 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया दक्षिण अफ़्रीका ने बांग्लादेश को धोया15 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत में बनी ट्वेन्टी-20 की ट्रॉफ़ी!13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया वेस्टइंडीज़ ट्वेन्टी 20 विश्व कप से बाहर13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया इंग्लैंड ने ज़िम्बाब्वे को 50 रन से हराया13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||