BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 सितंबर, 2007 को 07:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंग्लैंड के कप्तान पर लगा जुर्माना
पॉल कॉलिंगवुड
इंग्लैंड की टीम में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रही हैं
इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड पर 'लैप डांसिंग' क्लब में जाने के कारण एक हज़ार पाउंड का जुर्माना लगाया गया है.

ट्वेंटी-20 विश्व कप में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के मैच से पहले कॉलिंगवुड क्लब में गए थे. दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच में कॉलिंगवुड पहली ही गेंद पर आउट हुए और इंग्लैंड सुपर आठ का यह मैच 19 रनों से हार गया.

'लैप डांसिंग' क्लब ऐसी जगह होती है जहां महिलाएं कम कपड़ों में उत्तेजक नृत्य पेश करती हैं.

कॉलिंगवुड ने न केवल अपनी ग़लती मानी है बल्कि उन्होंने इसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट प्रबंधन से माफ़ी भी मांगी है.

उन्होने कहा ' यह बिल्कुल स्वीकार करने योग्य बात नहीं है. मैं इंग्लैंड का कप्तान हूं और मुझे ऐसे क्लब में नहीं जाना चाहिए था. '

शादीशुदा कॉलिंगवुड का कहना था कि उन्होंने अपनी ग़लती से बहुत कुछ सीखा है.

इंग्लैंड के कोच पीटर मूर्स, बोर्ड के मुख्य कार्यकारी डेविड कोलियर और चयन समिति के प्रमुख डेविड ग्रेवेनी ने कॉलिंगवुड के ख़िलाफ जुर्माना लगाने का फ़ैसला किया है.

बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि कॉलिंगवुड पर उचित जुर्माना लगाया गया है और अब यह बात यहीं ख़त्म होती है.

सन अख़बार ने कॉलिंगवुड के लैप डांस क्लब में जाने की ख़बर सबसे पहले छापी थी.

कॉलिंगवुड का कहना था कि वो दोस्तों के कहने पर क्लब गए थे और उन्होंने बहुत शराब नहीं पी थी.

इससे पहले विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के उपकप्तान एंड्रयू फ़्लिंटॉफ और अन्य ख़िलाड़ियों पर मैच की पूर्व संध्या पर शराब पीने के कारण कार्रवाई की गई थी.

इस घटना के बाद फ्लिंटॉफ से उपकप्तानी छीन ली गई थी और उन पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगाया गया था.

अब इंग्लैंड की टीम का मुकाबला ट्वेंटी-20 में भारत के ख़िलाफ होना है जिसमें दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाली स्थिति है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>