|
धोनी बने वनडे टीम के कप्तान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय ट्वेंटी-20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ घरेलू सीरिज़ लिए वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. मुंबई में बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह और चयन समिति के अध्यक्ष ने इस संबंध में घोषणा की. बोर्ड सचिव निरंजन शाह ने मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा 'हमे लगता है कि धोनी कप्तानी के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प थे.' ऑस्ट्रेलिया का दौरा 29 सितंबर से शुरु हो रहा है और इसके लिए टीम की घोषणा भी की गई है जिसमें मुनाफ पटेल और अगरकर को शामिल नहीं किया गया है. एकदिवसीय टीम में इरफ़ान पठान और हरभजन सिंह की वापसी हुई है. पिछले हफ्ते राहुल द्रविड़ ने टीम की कप्तानी से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी जिसके बाद से नए कप्तान की तलाश की जा रही थी. कप्तान के रुप में ट्वेंटी-ट्वेंटी में धोनी की शुरुआत अच्छी मानी जा रही है लेकिन एकदिवसीय मैचों में कप्तानी के बोझ का उन पर कितना असर पड़ता है ये ऑस्ट्रेलिया दौरे में ही पता चल सकेगा. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले तीन मैचों की कप्तानी धोनी को सौंपी गई है. दौरे में सात एकदिवसीय मैच होने हैं. धमाका अपने धमाकेदार बल्लेबाज़ी और सैमसन जैसे बालों के लिए प्रसिद्ध धोनी की भारतीय क्रिकेट में एंट्री भी धमाकेदार रही थी.
विकेटकीपर के रुप में टीम में शामिल हुए धोनी अब टीम के सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं और दुनिया के कई गेंदबाज़ उनके नित नए शॉटों से घबराते भी हैं. टीम में माही के नाम से पुकारे जाने वाले धोनी अब तक 84 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 44.23 की औसत से 2477 रन बनाए हैं. इन मैचों में 14 अर्धशतक और तीन शतक लगाने वाले धोनी का सर्वाधिक स्कोर 183 नाबाद रनों का है. विकेटकीपर के रुप में वो 82 कैच और 21 स्टंप भी कर चुके हैं. सीनियर खिलाड़ियों के साथ बेहतरीन संबंध रखने वाले धोनी युवा खिलाड़ियों की टीम का नेतृत्व करने में फिलहाल तो सक्षम नज़र आते हैं लेकिन भारतीय टीम की कप्तानी की राह कभी आसान नहीं रही है. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ तीन एकदिवसीय मैचों के लिए टीम इस प्रकार है महेंद्र धोनी (कप्तान), युवराज सिंह (उपकप्तान), सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, दिनेश कार्तिक, गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, इरफ़ान पठान, रोमेश पवार, पीयूष चावला, आर पी सिंह, ज़हीर खान, श्रीसंत, हरभजन सिंह. |
इससे जुड़ी ख़बरें दूसरे नंबर पर पहुँचे धुँआधार धोनी16 अप्रैल, 2006 | खेल की दुनिया पोंटिंग को पीछे छोड़ धोनी शीर्ष स्थान पर20 अप्रैल, 2006 | खेल की दुनिया धोनी दुनिया के चौथे शीर्ष बल्लेबाज़12 जून, 2007 | खेल की दुनिया कंपनियों को भा रहा धोनी का धमाल15 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया धोनी ट्वेंटी-20 विश्वकप में भारत के कप्तान07 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया धोनी ने गेंदबाज़ों को ज़िम्मेदार ठहराया17 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||