|
भारत सेमीफ़ाइनल में, दक्षिण अफ़्रीका बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ट्वेन्टी 20 विश्व कप के एक महत्वपूर्ण मैच में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 37 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत ने दक्षिण अफ़्रीका के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन दक्षिण अफ़्रीका की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर सिर्फ़ 116 रन बना सकी. वहीं रन औसत में पीछे रहने के कारण मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका खेल से बाहर हो गया है. उसे खेल में बने रहने के लिए कम से कम 126 रनों की ज़रुरत थी लेकिन यह लक्ष्य भी दक्षिण अफ़्रीका की टीम हासिल नहीं कर सकी. अब सेमीफ़ाइनल के मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड के बीच होंगे. दोनों सेमीफ़ाइनल मैच शनिवार को खेल जाएँगे. लड़खड़ाती पारी दक्षिण अफ़्रीका की पारी शुरु में ही लड़खड़ा गई थी. शुरुआती तीन ओवरों में ही दक्षिण अफ़्रीका ने तीन महत्वपूर्ण विकेट गँवा दिए थे. दूसरा ओवर फेंकने आए आरपी सिंह ने गिब्स का विकेट लिया और फिर इसी ओवर की चौथी गेंद पर स्मिथ को स्लिप पर दिनेश कार्तिक ने शानदार ढंग से लपक लिया.
अभी दक्षिण अफ़्रीका इस झटके से उबरता इससे पहले अगले ही ओवर में श्रीसंत ने विलर्स को एलबीडब्लू आउट कर दिया. तब टीम का स्कोर सिर्फ़ 12 रन था. फिर छठें ओवर में उसे दो और झटके लगे. पहले तो केम्प रन आउट हुए फिर आरपी सिंह ने पोलॉक को बोल्ड करके पेवेलियन भेज दिया. एक समय दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर 31 रनों पर पाँच विकेट था. लेकिन इसके बार बाउटर और मॉर्केल ने पारी को संभाला और 72 रनों की साझेदारी के साथ स्कोर को सौ तक पहुँचाया. लेकिन तभी श्रीसंत ने बोल्ड कर दिया. हालांकि अपने पहले ओवर में हरभजन सिंह 15 रन देकर भारी महंगे साबित हुए थे लेकिन बाद में उन्होंने सधी हुई गेंदबाज़ी की. फ़िलेंडर और वाथ उनकी ही गेंद पर स्टंप आउट हुए. भारतीय गेंदबाज़ों को हालांकि विकेट मिलते रहे लेकिन उन्होंने 10 वाइड गेंदें फेंकी. आरपी सिंह ने चार ओवरों में 13 रन देकर चार विकेट लिए. कप्तान धोनी पीठ में तकलीफ़ की वजह से विकेट कीपिंग नहीं कर रहे थे. भारतीय पारी भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पाँच विकेट पर 153 रन बनाए. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया.
भारत ने शुरुआत तो सधी हुई की लेकिन एक बार विकेट गिरने शुरू हुए तो गिरते रहे. चार विकेट गिरने के बाद महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा ने पारी तो संभाली लेकिन रन गति को वे बढ़ा नहीं पाए. महेंद्र सिंह धोनी आख़िरी ओवर में 45 रन बनाकर रन आउट हुए. गौतम गंभीर 19 रन बनाकर आउट हुए जबकि दिनेश कार्तिक बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इसके बाद सहवाग भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रॉबिन उथप्पा भी ज़्यादा योगदान नहीं कर पाए. उन्होंने 15 रन बनाए. उनका विकेट मॉर्केल को मिला. भारत ने टॉस जीतकर इस मैच में बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ विस्फोटक पारी खेलने वाले युवराज सिंह इस मैच में नहीं खेल रहे थे. बताया गया है कि उनकी कोहनी में चोट है. युवराज सिंह ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के मारे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें धोनी ट्वेंटी-20 विश्वकप में भारत के कप्तान07 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया 'बॉल आउट' नियम के तहत भारत जीता14 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड ने भारत को 10 रनों से हराया16 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया धोनी ने गेंदबाज़ों को ज़िम्मेदार ठहराया17 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने इंग्लैंड को 18 रनों से हराया19 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड-दक्षिण अफ़्रीका मैच का स्कोर कार्ड19 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||