|
न्यूज़ीलैंड ने भारत को 10 रनों से हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जोहानेसबर्ग में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए ट्वेन्टी20 विश्व कप के सुपर-8 मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 10 रनों से हरा दिया है. न्यूज़ीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 180 रन ही बना सकी. भारत को वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की. सहवाग ने 17 गेंदों में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 40 रन बनाए और गंभीर ने 33 गेंदों पाँच चौके और दो छक्के की मदद से 51 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ कमाल नहीं दिखा सका औक पूरी टीम 180 रन बना सकी. पारी के अंत में 10 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 19 रन बनाते हुए श्रीसंत ने कुछ कोशिश की लेकिन वो भी भारत को लक्ष्य तक पहुँचाने में विफल रहे. भारत की तरफ से धोनी ने 20, पठान ने 11 और दिनेश कार्तिक ने 17 जोड़े. न्यूज़ीलैंड की तरफ से वटोरी ने चार विकेट लिए जबकि ओरम, पटेल और गिलेस्पी को एक-एक विकेट मिली. न्यूज़ीलैंड की पारी
न्यूज़ीलैंड की तरफ से मैककुलन, मैकमिलन और ओरम ने धुँआधार बल्लेबाज़ी की. न्यूज़ीलैंड की ओर से 17 चौके और नौ छक्के लगाए गए. अंतिम पाँच ओवर में न्यूज़ीलैंड ने स्कोर में 78 रन जोड़ दिए. वैसे भारत ने 20 ओवर ख़त्म होते-होते न्यूज़ीलैंड के सभी विकेट गिरा दिए. न्यूज़ीलैंड ने विंसेट के रूप में पहला विकेट जल्द ही गंवा दिया था लेकिन मैककुलन ने एक तरफ से रनों की गति बनाए रखी. मैककुलन ने 31 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 45 रन बनाए. उन्हें हरभजन सिंह की गेंद पर गौतम गंभीर ने कैच आउट किया. ओरम ने भी बढ़िया बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया. ओरम ने मात्र 15 गेंदों में 35 रन बना डाले जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल हैं. ओरम को श्रीसंत की गेंद पर आरपी सिंह ने कैच आउट किया. मैकमिलन ने एक चौके और चार छक्कों की मदद से 23 गेंदों पर 44 रन बनाए. फ़ुल्टॉन ने 23 गेंदों में एक छक्के और एक चौके की मदद से 21 रन बनाए. वटोरी ने 15 रनों का योगदान किया जिसमें तीन चौके भी शामिल हैं. स्टाइरिस ने दो, विंसेंट ने तीन और टेलर ने 11 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड की टीम ने 14वें ओवर में अपने 100 रन पूरे किए. चौथे विकेट के लिए बल्लेबाज़ी करने आए टेलर को युवराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. भारत की ओर से हरभजन और आरपी सिंह ने दो-दो और श्रीसंत और युवराज ने एक-एक विकेट लिए. रविवार के मुक़ाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले न्यूज़ीलैंड को बल्लेबाज़ी का मौका दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बॉल आउट' नियम के तहत भारत जीता14 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत-स्कॉटलैंड मैच बारिश के कारण रद्द13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को भी पीटा15 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया राहुल द्रविड़ ने कप्तानी छोड़ी14 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया श्रीलंका की रिकॉर्डतोड़ विजय14 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया वेस्टइंडीज़ ट्वेन्टी 20 विश्व कप से बाहर13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||