|
न्यूज़ीलैंड-दक्षिण अफ़्रीका मैच का स्कोर कार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ट्वेन्टी 20 विश्व कप के अंतर्गत सुपर-8 के मैच में न्यूज़ीलैंड-दक्षिण अफ़्रीका के बीच मुक़ाबला हो रहा है. दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया है. न्यूज़ीलैंड की टीम बेहतरीन फ़ॉर्म में है. मंगलवार को उसने इंग्लैंड को रोमांचक मैच में पाँच रनों से हराया जबकि उसके पहले वाले मैच में भारत को दस रनों से मात दी थी. अगर न्यूज़ीलैंड दक्षिण अफ़्रीका को हरा देता है तो तीन लगातार जीतों के बाद अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर पहुँच जाएगा और सेमीफ़ाइनल में जगह बना लेगा. अगर न्यूज़ीलैंड मैच हार भी गया तो भी उसके सेमीफ़ाइनल में पहुँचने के आसार बहुत ज़्यादा हैं. लेकिन अगर भारत इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपने दोनों मैच जीत लेता है तो न्यूज़ीलैंड को मुश्किल हो सकती है. ऐसी सूरत में न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ़्रीका और भारत के दो-दो अंक होंगे और फ़ैसला रन-गति के आधार पर होगा. अगर दक्षिण अफ़्रीका मैच जीत जाता है, तो उसके सेमीफ़ाइनल में पहुँचने के आसार बढ़ जाएँगे और इंग्लैंड प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बॉल आउट' नियम के तहत भारत जीता14 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत-स्कॉटलैंड मैच बारिश के कारण रद्द13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||