|
फ़ाइनल के लिए तैयार हैं हम: धोनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ट्वेन्टी 20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि वे पाकिस्तान के साथ होने वाले फ़ाइनल मुक़ाबले के लिए तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच सोमवार को वांडरर्स के मैदान पर होने वाली भिड़ंत से ही चैंम्पियन का फ़ैसला होगा. धोनी का कहना था, " यह सबसे बड़ा मुक़ाबला है. इसमें फ़ुर्ती बनाए रखने की ज़रूरत होती है और वो हम कर रहे हैं". फ़ाइनल मुक़ाबला दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच होने के कारण किसी तरह के दबाव से इनकार करते हुए उनका कहना था, "दबाव ज़बर्दस्त होगा लेकिन हम पर नहीं क्योंकि मैं दबाव लेने में विश्वास नहीं रखता हूँ और मेरी टीम का कोई खिलाड़ी दबाव नहीं लेता." युवा खिलाड़ियों की जम कर तारीफ़ करते हुए धोनी ने कहा कि चैंपियनशिप से पहले तो भारत की कहीं गिनती भी नहीं की जाती थी लेकिन टीम ने इसे ग़लत साबित कर दिया है. वो कहते हैं, "मेरे खयाल से सभी लोगों ने ऑस्ट्रेलिया के दावेदार माना होगा और मुझे खुशी है कि मैंने उन्हें ग़लत साबित कर दिया." सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले के बारे में धोनी ने कहा, जैसे ही हमने सम्मानजनक स्कोर बना लिया, मुझे लगा कि मैच जीता जा सकता है. उन्होंने ख़ास तौर पर युवराज सिंह की बैटिंग की स्वीकृति और कहा कि वही टीम के लिए तुरूप का पत्ता साबित हुए. अगर आँकड़ों की बात की जाए तो अब तक किसी भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भारत हारा नहीं है. अभी भारतीय टीम ने पिछले कई मैच डरबन में जीते हैं, ऐसे में वांडरर्स के पिच के मिजाज़ को परखने में थोड़ी बहुत दिक्कत हो सकती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान से हारा ऑस्ट्रेलिया18 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया दूर तक जाएंगे धोनी अपने स्टाईल से18 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया चलना संभल संभल के...18 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||