|
फ़ाइनल में पूरी जान लगा देंगे: मलिक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ट्वेन्टी-20 क्रिकेट विश्व कप में अब सबकी निगाहें टिकी हैं भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले ड्रीम फ़ाइनल पर. भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अगर कहना है कि भारतीय टीम फ़ाइनल के लिए पूरी तरह तैयार है, तो पाकिस्तानी टीम के कप्तान शोएब मलिक का कहना है कि उनकी टीम के हौसले भी बुलंद है. फ़ाइनल के बारे में शोएब मलिक ने कहा, “हमारी पूरी कोशिश रहेगी, हम पूरी जान लगा देंगे कि हम लोग फ़ाइनल में भी जीतें.” शोएब मलिक का ये भी मानना है कि चूँकि रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा है, तो उनकी टीम के लिए होने वाली दुआएँ रंग लाएगी. उनका कहना था, “रमज़ान है, बड़ा मुबारक महीना है. बहुत लोग दुआएँ कर रहे हैं और दुआयों का असर आपके सामने है.” ट्वेन्टी-20 की समीकरण पाकिस्तान ने 50-50 विश्व कप का ख़िताब 1992 में जीता था और तब भी उसने सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराया था. ट्वेन्टी-20 विश्व कप में भी पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड को हराकर फ़ाइनल तक पहुँचा है. शोएब मलिक का कहना है कि उनकी तमन्ना है कि टीम उनकी कप्तानी में वर्ल्ड कप जीते. उनका कहना था, वर्ल्ड कप एक ऐसी प्रतियोगिता है जो अगर आप जीतें तो पूरी ज़िंदगी याद करते हैं. मेरी भी ख़्वाहिश है कि मेरी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप जीते. वर्ल्ड कप के मैचों में भारत हमेशा पाकिस्तान पर भारी ही पडा है. लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के शाहिद अफ़रीदी कहते हैं कि इस बार पासा पल्ट सकता है. उन्होंने कहा," वर्ल्ड कप में भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली हार 50-50 मैचों में थीं लेकिन ये ट्वेन्टी-20 वर्ल्ड कप है." भारत और पाकिस्तान की बीच फ़ाइनल मैच सोमवार को दक्षिण अफ़्रीका के शहर जोहानसबर्ग में होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान से हारा ऑस्ट्रेलिया18 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया दूर तक जाएंगे धोनी अपने स्टाईल से18 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया चलना संभल संभल के...18 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||