|
ट्वेन्टी-20 विश्व कप का 'ड्रीम फ़ाइनल' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ट्वेंटी-20 विश्व कप फ़ाइनल में इससे बेहतर मुकाबले की उम्मीद नहीं की जा सकती थी...जी हां भारत और पाकिस्तान. एशिया के दो चिर प्रतिद्वंद्वी जिनके लिए किसी भी और हार जाना गवारा है एक दूसरे से नहीं, अब एक दूसरे के सामने होंगे और तय होगा तीन घंटे में विश्वविजेता. वैसे अभी तक किसी भी विश्व कप में पाकिस्तान को भारत के ख़िलाफ़ जीत नहीं मिली है लेकिन ये पहली बार होगा जब दोनों देश इतने बड़े स्तर पर एक दूसरे के सामने होंगे. न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराने वाले पाकिस्तान और भारत के ख़िलाड़ियों को भी फ़ाइनल के रोमांच का अहसास है और वो ये जानते हैं कि इससे बड़ा मैच हो नहीं सकता. भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कहते हैं ' यह सबसे बड़ा स्टेज होगा और सबसे बड़ा मैच जो आप खेल सकेंगे. ऐसा मैच होगा जिसमें आपको सबकुछ झोंकना पड़ेगा और हम इसके लिए तैयार हैं. ' स्टार बल्लेबाज़ युवराज सिंह कहते हैं ' भारत पाकिस्तान का मैच हमेशा बड़ा होता है. सबका सपना होता है ऐसे मैच खेलने का. ' दबाव, रोमांच, सबकुछ लगा देने की प्यास भारत पाकिस्तान मैच में यह सब कुछ संभव है. ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी दबाव से अनभिज्ञ हैं. सेमीफ़ाइनल मैच से पहले पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ़ से जब भारत पाकिस्तान फ़ाइनल की संभावना के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि ऐसा हुआ तो सबके लिए एक सपना पूरा होने जैसा होगा. सपना पूरे दक्षिण एशिया का. कुछ सपने टूटेंगे, कुछ पूरे होंगे. समर्थक दोनों टीमों के होंगे और उम्मीद करेंगे अपनी टीमों के बेहतरीन प्रदर्शन की. फ़ाइनल का रास्ता भारत और पाकिस्तान के लिए ट्वेंटी-20 के फ़ाइनल का रास्ता आसान नहीं रहा है.
भारत ने जहां यह रास्ता तय करने में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया है वहीं पाकिस्तान ने फ़ाइनल का रास्ता तय करने के लिए स्कॉटलैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड को हराया है. पाकिस्तान को लीग मैचों में भारत से हार मिली है तो भारत को न्यूज़ीलैंड ने लीग मैचों में हराया था. फ़ाइनल में जहां भारत के लिए दारोमदार युवराज सिंह और धोनी के अलावा गेंदबाज़ी में श्रीसंत और आर पी सिंह पर होगा वहीं पाकिस्तान की ओर से शाहिद अफ़रीदी और कप्तान शोएब मलिक पर सबकी नज़र होगी. तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ़ और अपने अनोखे तरीके की गेंदबाज़ी के लिए लोकप्रिय हो चुके सोहेल तनवीर पर भी ख़ासा दारोमदार होगा. जीत चाहे किसी की भी हो क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि अच्छा मैच देखने को मिलेगा.. दक्षिण एशिया के क्रिकेट प्रेमी तो यहां तक कह रहे हैं कि जीत किसी की भी हो कप एशिया में तो रहेगा...जाहिर है कई लोगों को भारत के जीतने की खुशी से अधिक ऑस्ट्रेलिया के हारने की खुशी है. | इससे जुड़ी ख़बरें न्यूज़ीलैंड पराजित, पाकिस्तान फ़ाइनल में22 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'युवराज ने इंग्लैंड के छक्के छुड़ाए'20 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत सेमीफ़ाइनल में, दक्षिण अफ़्रीका बाहर20 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सेमी फ़ाइनल में पहुँचा ऑस्ट्रेलिया20 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया युवराज ने लगाए एक ओवर में छह छक्के19 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया धोनी बने वनडे टीम के कप्तान18 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने इंग्लैंड को 18 रनों से हराया19 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच का स्कोर कार्ड18 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||