BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 23 सितंबर, 2007 को 18:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
युवराज को कैसे रोकेगा पाकिस्तान
युवराज सिंह
युवराज सिंह के प्रदर्शन पर है नज़र
ट्वेन्टी 20 विश्व कप में विरोधी टीम के छक्के छुड़ा रहे भारत के युवराज सिंह को लेकर पाकिस्तान की टीम ने ख़ास रणनीति बनाई है.

भारत और पाकिस्तान के बीच ट्वेन्टी 20 विश्व कप का फ़ाइनल सोमवार को खेला जाएगा.

पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक का कहना है कि पिछले कुछ मैचों के दौरान युवराज ने शानदार खेल दिखाया है लेकिन उनके पास युवराज को लेकर योजना है.

शोएब मलिक ने कहा, "युवराज सिंह काफ़ी अच्छा खेल रहे हैं. हमने युवराज को लेकर टीम मीटिंग की है और हाँ, हमारे पास उन्हें लेकर योजना भी है. मैंने ऐसी बल्लेबाज़ी पहले नहीं देखी है. वे ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं."

 युवराज सिंह काफ़ी अच्छा खेल रहे हैं. हमने युवराज को लेकर टीम मीटिंग की है और हाँ, हमारे पास उन्हें लेकर योजना भी है. मैंने ऐसी बल्लेबाज़ी पहले नहीं देखी है. वे ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं
शोएब मलिक

मलिक ने कहा कि उनकी टीम पूरी प्रतियोगिता में एकजुट होकर खेली है और उन्हें उम्मीद है कि फ़ाइनल में भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.

विश्व कप मैचों में भारत भले ही पाकिस्तान से कभी नहीं हारा तो लेकिन भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इसे हल्के में नहीं ले रहे हैं. धोना का कहना है कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच हमेशा ख़ास होता है और वे पिछले मैचों के नतीजे के बारे में नहीं सोच रहे हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच ट्वेन्टी 20 विश्व कप का फ़ाइनल सोमवार को खेला जाएगा. भारत ने सेमी फ़ाइनल में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी तो पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को हराया था.

ख़ास मैच

धोनी ने कहा, "भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा ही ख़ास होता है और ये तो विश्व कप का फ़ाइनल है. इसलिए यह तो और भी ख़ास है. जहाँ तक इतिहास की बात है इसका क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं होता है."

धोनी ने कहा कि पाकिस्तान को हल्के से नहीं ले रहे

धोनी ने कहा कि अगर हम ये सोचकर पाकिस्तान से खेलें कि विश्व कप में हम कभी भी उनसे नहीं हारे हैं, तो कुछ नहीं होगा. इसके लिए हमें अच्छा खेल दिखाना होगा.

उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि ये मैच भी हमारे लिए करो या मरो वाला मैच है. हमें इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना है." धोनी ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम फ़ाइनल मैच के लिए अपने ऊपर अनावश्यक दबाव नहीं लेगी.

अभी तक प्रतियोगिता में टीम के शानदार प्रदर्शन के बारे में धोनी ने कहा, "किसी ने भी नहीं हमारी टीम के बारे में नहीं कहा था कि हम फ़ाइनल में पहुँचेंगे. जबकि पाकिस्तान को सभी ने अच्छे अंक दिए थे क्योंकि पाकिस्तान की टीम ने पहले भी कई ट्वेन्टी 20 मैच खेले थे और उनके यहाँ घरेलू स्तर पर भी ये प्रतियोगिता आयोजित होती रही है."

धोनी ने उम्मीद जताई कि उनकी युवा टीम किसी भी टीम को हराने में सक्षम साबित होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
फ़ाइनल में पूरी जान लगा देंगे: मलिक
23 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
ट्वेन्टी-20 विश्व कप का 'ड्रीम फ़ाइनल'
23 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
फ़ाइनल के लिए तैयार हैं हम: धोनी
22 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'युवराज ने इंग्लैंड के छक्के छुड़ाए'
20 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
युवराज ने लगाए एक ओवर में छह छक्के
19 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>