BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 25 सितंबर, 2007 को 11:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'विश्व कप में मेहनत काम आई'
धोनी
विश्व कप जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी:

ट्वेन्टी-20 विश्व कप में हमने सपने नहीं देखे, हर मैच को एक अलग मैच के रूप में लिया और चांस की तरह देखा कि अगर ये मैच जीत जाएँगे तो अगले दौर के लिए क्वालीफ़ाई करेंगे.

हम लोग बहुत व्यावहारिक थे, इसलिए हम प्रतियोगिता में सफल रहे.

जब इरफ़ान पठान की गेंद पर अफ़रीदी ने शॉट लगाया था, तो मैं विकेट के पीछे से श्रीसंत को ही देख रहा था कि वो हिल किस तरह रहा है और कैच पकड़ेगा या नहीं. उस पर भी दवाब बहुत था लेकिन अच्छा कैच लिया उसने.

पूरे विश्व कप में भारत एक टीम की तरह खेली है. हर उसी स्थिति में जब भारत थोड़ी नाज़ुक हालत में था तो पूरी टीम ने अच्छा खेला है- कभी रन आउट कर के या अच्छी फ़ील्डिंग करके या फिर अच्छी गेंदबाज़ी करके.

***********************************************

विश्व कप जीतने के बाद इरफ़ान पठान:

पठान मैन ऑफ़ द मैच रहे

मैं तो यही कहूँगा कि ऊपर वाले का शुक्र है, मेहनत काम आई. क्रिकेट हमेशा सिखाता है, कभी ऊपर कभी नीचे. लेकिन अच्छा है मेहनत काम आ रही है.

मुझे लगता है कि हम विश्व कप इसलिए जीते क्योंकि हम बिना किसी दवाब के खेले. किसी ने हमें चांस नहीं दिया था कि हम भी चैंपिनय हो सकते हैं. हर मैच को वन-बाय-वन खेल रहे थे. आगे भी ऐसा ही खेलना होगा. हार-जीत तो है ही, बस क्रिकेट का मज़ा लेना है.

जब पठान से पूछा गया कि क्या ट्वेन्टी-20 में जीत भारतीय क्रिकेट के लिए नई सुबह है तो उन्होंने हँसते हुए कहा, सुबह तो कब की हो गई, अब तो दिन अच्छा बनाना है. बहुत अच्छी टीम है, बहुत अच्छा खेल रहे हैं. जैसा अभी चल रहा है बस वैसे ही चलते रहना चाहिए.

(खेल पत्रकार सुनंदन लेले से बातचीत पर आधारित)

इरफ़ान पठानमैच के अहम पल
जिन क्षणों ने भारत के लिए बदली मैच की दिशा
निराश हैं पाकिस्तानी
हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों की राय.
कपओवर बाय ओवर
पाकिस्तानी पारी का ब्यौरा- ओवर बाय ओवर.
कपओवर दर ओवर
भारतीय पारी का ब्यौरा- ओवर दर ओवर.
इससे जुड़ी ख़बरें
युवा ब्रिगेड के क़दमों में दुनिया
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'झारखण्ड रत्न' से सम्मानित होंगे धोनी
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>