BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 25 सितंबर, 2007 को 09:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बस इंतज़ार है भारतीय टीम का...
भारतीय टीम
भारतीय क्रिकेट टीम ने 24 वर्ष बाद कोई बड़ी प्रतियोगिता जीती है
ट्वेन्टी20 विश्व कप जीतने के बाद अब भारतीय टीम कुछ ही घंटों में मुंबई पहुंचने वाली है जहां टीम के स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं.

सोमवार की रात दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में पाकिस्तान को हराने के बाद से ही पूरे देश में जश्न का माहौल है और उम्मीद है कि मुंबई में क्रिकेटरों के स्वागत के लिए भारी भीड़ होने वाली है.

मुंबई एयरपोर्ट से खिलाड़ी विजय जूलूस की शक्ल में वानखेडे स्टेडियम तक जाएंगे जहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उनका स्वागत करेगी.

जीत के बाद बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए अतिरिक्त राशि की घोषणा की है और ये सभी पुरस्कार उन्हें स्टेडियम में होने वाले समारोह में दिए जाएंगे.

बोर्ड के सचिव ललित मोदी का कहना था कि वानखेडे स्टेडियम में बीसीसीआई प्रमुख शरद पवार खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे और उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से घोषित पुरस्कार राशि सौंपी जाएगी.

उन्होंने बताया कि इस जुलूस में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों और आम जनता से शामिल होने की अपील की जा रही है.

भारत ने रोमांचक फ़ाइनल में पाकिस्तान को पाँच रन से हराकर ट्वेन्टी 20 विश्व कप का ख़िताब जीत लिया है. भारत के 157 रन के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 152 रन बनाकर आउट हो गई थी.

पुरस्कारों की बरसात

भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को ट्वेन्टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में सोमवार को पाँच रन से हराकर विश्व कप जीतने के लिए आईसीसी की ओर से 4 लाख 90 हजार डॉलर का पुरस्कार मिला है.

जीत का जश्न
भारतीय टीम की जीत का जश्न लोगों ने लोगों ने बाहर निकल कर मनाया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार ने भारतीय टीम को विश्व कप जीतने के लिए 20 लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है.

साथ ही बोर्ड ने युवराज सिंह को एक ओवर में छह छक्के जड़ने के लिए एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

इसके अलावा जोगिंदर शर्मा को हरियाणा सरकार की ओर से दो लाख रुपए देने की घोषणा की गई है.

इधर कर्नाटक सरकार ने रॉबिन उथप्पा और भारतीय टीम के बॉलिंग कोच वैंकटेश प्रसाद को पाँच पाँच लाख रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

अख़बारछा गई टीम इंडिया
अख़बारों ने भारत की जीत को ऐतिहासिक ख़बर की तरह प्रकाशित किया है.
ट्वेंटी कपगेंदबाज़ी ने जिताया
फ़ाइनल ने साबित कर दिया कि गेंदबाज़ी ख़िताब दिला सकती है.
जश्न मनाते भारतीय
वर्ल्ड चैम्पियन टीम के प्रशंसक बेहद ख़ुश हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
युवा ब्रिगेड के क़दमों में दुनिया
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
माही के शहर में जश्न का माहौल
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'इससे बड़ी जीत और क्या हो सकती है'
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
फ़ाइनल मैच का स्कोरकार्ड
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
फ़ाइनल के लिए तैयार हैं हम: धोनी
22 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'युवराज ने इंग्लैंड के छक्के छुड़ाए'
20 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
युवराज ने लगाए एक ओवर में छह छक्के
19 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>