BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 26 सितंबर, 2007 को 11:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सूरमाओं का शानदार स्वागत
भारतीय टीम
खुली छत वाली बस पर सवार खिलाड़ियों का स्वागत करने लाखों लोग आए

चौबीस साल बाद भारत को क्रिकेट का विश्वकप दिलवाने वाली टीम इंडिया का विजय जुलूस मुंबई की सड़कों से गुज़रता हुआ वानखेड़े स्टेडियम पहुँचा जहाँ उनका नागरिक अभिनंदन किया गया.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शरद पवार ने खिलाड़ियों का शाल उढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही उन्हें बोर्ड की ओर से 80-80 लाख रुपए के चेक सौंपे.

बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि धोनी के नेतृत्ववाली टीम ने सराहनीय काम किया है और देश का गौरव बढ़ाया है.

उनका कहना था कि इस टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है.

उन्होंने युवराज सिंह की भी प्रशंसा की और कहा कि छह छक्के मारकर उन्होंने विश्व रिकॉर्ड कायम किया है.

धोनी स्वागत से अभिभूत

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना था कि ट्वेन्टी 20 विश्व कप में जीत न केवल हमारे लिए बल्कि सभी भारतीयों के बड़ी बात है.

धोनी का कहना था कि लोगों के स्नेह से वे अभिभूत हैं.

 मुंबई पहुँचकर मुझे एहसास हुआ कि यह कितनी बड़ी जीत है. लोगों के स्नेह से मैं अभिभूत हूँ
महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय कप्तान ने कहा कि मुंबई पहुँचकर उन्हें एहसास हुआ कि यह कितनी बड़ी जीत है.

उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि मुंबई हमेशा चलती रहती है लेकिन हमने इसे थोड़ी देर के लिए रोक दिया.

धोनी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और हम ऐसा ही प्रदर्शन करते रहेंगे.

विजय जुलूस

इसके पहले सड़कों के दोनों ओर खड़े हज़ारों लोगों ने टीम इंडिया का अभूतपूर्व स्वागत किया.

जगह-जगह उनका बाजे-गाजे से स्वागत किया गया और फूल बरसाए गए.

मुंबई हवाईअड्डा
मुंबई हवाई अड्डे पर सुबह से लोग इकट्ठे हो गए थे

टीम बुधवार की सुबह आठ बजे के बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में पहुँची थी.

मुंबई हवाईअड्डा पहुँचने पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया.

लगातार हो रही बारिश के बावजूद लोग ढोल-नगाड़ों के साथ वहाँ सुबह से पहुँचे हुए थे.

खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी शरद पवार हवाईअड्डे पहुँचे थे.

हवाई अड्डे से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय जुलूस की व्यापक तैयारियाँ की गई थी और इसके लिए खिलाड़ी खुली बसों पर सवार होकर निकले.

बारिश के बावजूद लोग रास्ते में खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए खड़े थे और टीम इंडिया के स्वागत में नारे लगा रहे थे.

विजय जुलूस हवाई अड्डे से शिवाजी पार्क, बांद्रा, माहिम, वर्ली और हाजीअली और चौपाटी होते हुए वानखेड़े स्टेडियम पहुँचा.

वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों का नागरिक अभिनंदन किया गया और उन्हें पुरस्कार की राशि सौंपी गई.

पुरस्कार ही पुरस्कार

वैसे तो टीम इंडिया पर पुरस्कारों की बरसात तभी शुरु हो गई थी जब वह फ़ाइनल में पहुँची थी लेकिन विश्वकप जीतने के बाद से घोषणाएँ रुक ही नहीं रही हैं.

युवराज सिंह
युवराज सिंह को छह छक्कों के लिए अतिरिक्त पुरस्कार मिल रहा है

विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को आईसीसी की ओर से 4 लाख 90 हजार डॉलर (लगभग दो करोड़ रुपए) का पुरस्कार मिला है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार ने भारतीय टीम को विश्व कप जीतने के लिए 20 लाख डॉलर (लगभग आठ करोड़ रुपए) का इनाम दिया है.

साथ ही बोर्ड ने युवराज सिंह को एक ओवर में छह छक्के जड़ने के लिए एक करोड़ रुपए का इनाम दिया गया.

इसी कारनामे के लिए बीसीसीआई के सचिव ललित मोदी ने युवराज सिंह को एक स्पोर्ट्स कार भेंट में देने की घोषणा की है.

एयर इंडिया ने टीम के सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को अगले पाँच साल तक मुफ़्त हवाई यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की है.

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके गृहराज्य झारखंड में 'झारखंड रत्न' का सम्मान देने की घोषणा की गई है.

जोगिंदर शर्मा को हरियाणा सरकार की ओर से दो लाख रुपए देने की घोषणा की गई है.

इधर कर्नाटक सरकार ने रॉबिन उथप्पा और भारतीय टीम के बॉलिंग कोच वैंकटेश प्रसाद को पाँच पाँच लाख रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

अख़बारछा गई टीम इंडिया
अख़बारों ने भारत की जीत को ऐतिहासिक ख़बर की तरह प्रकाशित किया है.
ट्वेंटी कपगेंदबाज़ी ने जिताया
फ़ाइनल ने साबित कर दिया कि गेंदबाज़ी ख़िताब दिला सकती है.
जश्न मनाते भारतीय
वर्ल्ड चैम्पियन टीम के प्रशंसक बेहद ख़ुश हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
युवा ब्रिगेड के क़दमों में दुनिया
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
माही के शहर में जश्न का माहौल
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'इससे बड़ी जीत और क्या हो सकती है'
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
फ़ाइनल मैच का स्कोरकार्ड
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
फ़ाइनल के लिए तैयार हैं हम: धोनी
22 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'युवराज ने इंग्लैंड के छक्के छुड़ाए'
20 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
युवराज ने लगाए एक ओवर में छह छक्के
19 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>