BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 अक्तूबर, 2007 को 09:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तीसरे वनडे में पोंटिंग की वापसी
रिकी पोंटिंग
पोंटिंग पहले दो वनडे में नहीं खेल पाए थे
भारत के ख़िलाफ़ तीसरे एक दिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग खेलेंगे. पोंटिंग मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले दो एक दिवसीय मैच में नहीं खेल पाए थे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा एक दिवसीय मैच शुक्रवार को हैदराबाद में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम सिरीज़ में 1-0 से आगे हैं. पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

जबकि कोच्चि में हुए दूसरे एक दिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 84 रनों से मात दी थी. रिकी पोंटिंग के अलावा टीम में तेज़ गेंदबाज़ नाथन ब्रैकेन की भी वापसी हो सकती है.

नाथन ब्रैकेन टीम प्रबंधन से छुट्टी लेकर स्वदेश गए थे क्योंकि उनकी पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली थी. अब वे वापस गए हैं. उम्मीद है कि रिकी पोंटिंग को ब्रैड हॉज का स्थान मिलेगा लेकिन ब्रैकेन किसकी जगह लेंगे, ये अभी तय नहीं है.

कोच्चि वनडे में मिचेल जॉनसन ने प्रभावित किया था. अगर उन्हें हैदराबाद वनडे के लिए टीम में रखा जाता है तो ब्रेट ली की जगह छिन सकती है.

जारी है शब्दों की लड़ाई

दूसरी ओर भारत की ओर से सौरभ गांगुली के तीसरे वनडे में खेलने के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. उन्हें आख़िरी 11 खिलाड़ियों में शामिल होने के लिए फ़िटनेस टेस्ट देना पड़ेगा.

कोच्चि में हरभजन की ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से बकझक हुई

इस बीच दो विश्व चैम्पियनों के बीच वाकयुद्ध जारी है. भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर आरोप लगाया है कि वे अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं.

कोच्चि में आउट होने के बाद हरभजन की ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ तू-तू मैं-मैं हुई थी. बाद में अंपायर स्टीव बकनर को बीच-बचाव करना पड़ा था.

हरभजन सिंह का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अहंकारी है और ट्वेन्टी 20 विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में भारत के हाथों मिली हार को अभी पचा नहीं पाए हैं.

सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड से बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा, "वे समझते हैं कि वे सर्वश्रेष्ठ हैं. वे जो चाहे कर सकते हैं और कह सकते हैं. लेकिन अब ये स्थिति नहीं है. वे हार को सही से स्वीकार नहीं करते."

कोच्चि वनडे में ही श्रीसंत और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों के बीच भी कई बार झड़पें हुईं.

इससे जुड़ी ख़बरें
बाउचर ने विकेट के पीछे रिकॉर्ड बनाया
03 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 84 रन से हराया
02 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
गेंदबाज़ी में सुधार की ज़रूरत: धोनी
02 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
मुरली-जयवर्धने आईपीएल से जुड़े
01 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
बंगलौर वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ा
29 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
आईसीएल से नहीं जुड़ेंगे यूसुफ़
28 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
रवि शास्त्री बने एनसीए के अध्यक्ष
28 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
चैंपियन खिलाड़ियों को एक और तोहफ़ा
28 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>