|
बंगलौर वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला एक दिवसीय मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है. मैच जब रोका गया था उस समय भारत ने एक विकेट पर नौ रन बनाए थे. बाद में लगातार हो रही बारिश और आउटफ़ील्ड के गीला होने के कारण अंपायरों ने मैच रद्द करने का फ़ैसला किया. सचिन तेंदुलकर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे. गौतम गंभीर चार रन बनाकर और इरफ़ान पठान बिना कोई रन बनाए खेल रहे थे. भारतीय पारी में 2.4 ओवर ही हुए थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुक़सान पर 307 रनों का स्कोर खड़ा किया था. माइकल क्लार्क ने शानदार 130 रन बनाए. क्लार्क और हैडिन ने ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम को मज़बूत आधार दिया और पाँचवें विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी की. क्लार्क ने 131 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 130 रन बनाए. क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई पारी के अंत में रन आउट हुए. हैडिन 83 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की सहायता से 69 रन बनाए. होप्स ने 25 गेंदों में तेज़ी से 37 रन जोड़े. पारी की शुरुआत करने आए हेडन ने 34 रन बनाए. पारी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान गिल्क्रिस्ट कोई कमाल नहीं दिखा सके और सस्ते में आउट हुए. गिलक्रिस्ट को ज़हीर ख़ान ने युवराज सिंह के हाथों 12 रनों के स्कोर पर कैच आउट करा दिया था.
हेडन को श्रीसंत ने बोल्ड आउट किया. हेडन ने 34 रन बनाने के लिए 39 गेंदों की मदद ली और पाँच चौके एक छक्का भी लगाया. ऑस्ट्रेलिया ने 38वें ओवर में 200 पूरे किए थे जबकि 100 रन बीसवें ओवर में बने. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ब्रैड हॉज बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए. उन्हें श्रीसंत ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. भारत की ओर से मैच के शुरू में सधी हुई गेंदबाज़ी की गई. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज़ 90 रन के स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिए थे. उसके बाद क्लार्क और हैडिन ने भारतीय गेंदबाज़ों को जमने नहीं दिया और ऑस्ट्रेलिया विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रहा. श्रीसंत को तीन, ज़हीर को दो और युवराज को एक विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. इस मैच में पोंटिंग की जगह गिलक्रिस्ट ने कप्तानी की. | इससे जुड़ी ख़बरें रवि शास्त्री बने एनसीए के अध्यक्ष28 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया धोनी की सलाह - 'नॉर्मल रहने का'26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया झंडे, नारे और अविश्वसनीय उत्साह26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब मलिक के बयान से उठा विवाद25 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'बल्ले से जवाब दे सकता हूँ'25 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया माही के शहर में जश्न का माहौल24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'इससे बड़ी जीत और क्या हो सकती है'24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया युवा ब्रिगेड के क़दमों में दुनिया24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||