BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 28 सितंबर, 2007 को 12:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रवि शास्त्री बने एनसीए के अध्यक्ष
रवि शास्त्री
शास्त्री अंतरिम अध्यक्ष अजय शिर्के की जगह लेंगे
पूर्व हरफ़नमौला क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री को बंगलौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी यानी एनसीए का नया अध्यक्ष बनाया गया है. शास्त्री अंतरिम अध्यक्ष अजय शिर्के की जगह लेंगे.

इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) से जुड़ने के कारण भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव को हाल ही में इस पद से बर्ख़ास्त किया गया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनकी जगह अजय शिर्के को अंतरिम अध्यक्ष बनाया था.

समाचार एजेंसियों के अनुसार शास्त्री को यह पद सौंपने का फ़ैसला मुंबई में चल रही बीसीसीआई की आम सभा की बैठक में शुक्रवार को लिया गया.

इससे पहले शास्त्री को बांग्लादेश के दौरे पर भारतीय टीम का मैनेजर भी बनाया गया था.

शशांक मनोहर बीसीसीआई अध्यक्ष

इसके साथ ही बीसीसीआई के उपाध्यक्ष शशांक मनोहर का अगला अध्यक्ष बनना तय हो गया है. मनोहर अगले साल सितंबर में शरद पवार की जगह लेंगे.

बीसीसीआई में विदर्भ क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करने वाले शशांक मनोहर ने नामांकन भरा था. इसके नामांकन भरने की अंतिम तिथि 27 सितंबर थी लेकिन किसी अन्य व्यक्ति ने नामांकन का पर्चा नहीं भरा.

इससे उनके निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने का रास्ता साफ़ हो गया है और आमसभा में उनके नाम पर मुहर लगाई जाएगी.

ग़ौरतलब है कि पवार सितंबर 2008 को होने वाली बीसीसीआई की आम सभा में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे. इससे पहले वे बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफ़ा दे देंगे.

शशांक मनोहर बोर्ड के पहले ऐसे अध्यक्ष होंगे जिनका चयन पदभार संभालने से लगभग एक साल पहले किया जा रहा है.

बीसीसीआई के 29वें अध्यक्ष का कार्यकाल दो वर्ष होगा और यदि नियत कार्यकाल के बाद उन्हें फिर से इस पद पर चुना जाता है तो उनका कार्यकाल एक साल और बढ़ जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
क्रिकेट बोर्ड ने हटाया कपिलदेव को
21 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
बीसीसीआई को कपिल देव की चुनौती
10 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
नए कोच की तलाश के लिए समिति
23 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>