|
'बल्ले से जवाब दे सकता हूँ' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ट्वेन्टी20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल मैच में भारत की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे गौतम गंभीर जिन्होंने बहुत ज़िम्मेदारी से खेलते हुए सिर्फ़ 54 गेंदों पर 75 रन बनाए. उनकी इस शानदार पारी में आठ चौके और दो छक्के शामिल थे. ट्वेन्टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में उन्होंने कई अच्छी पारियाँ खेलीं. गौतम ये बताइए कितना बड़ा लम्हा है ये आपकी ज़िंदगी का? एक तो अपनी ज़िंदगी का पहला वर्ल्ड कप खेल रहा था, टीम फ़ाइनल में पहुँची और वो भी पाकिस्तान के ख़िलाफ़. मैं बहुत ख़ुश हूँ कि अपना योगदान कर सका और टीम को जिता सका. यह मैच हमेशा मेरे लिए यादगार रहेगा. आपके ऊपर आरोप लगते रहे हैं कि आप सिर्फ़ कमज़ोर टीमों के ख़िलाफ़ स्कोर करते हैं, लेकिन इस बार सब बदल गया, आप अचानक फ़ॉर्म में आए, लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, इस अच्छे बदलाव की वजह क्या है? मैं इस बारे में क्या कह सकता हूँ, कुछ नहीं कह सकता, मैं तो अपना जवाब सिर्फ़ रन बनाकर ही दे सकता हूँ. मेरा काम रन बनाना है, चाहे मैं किसी के भी ख़िलाफ़ खेलूँ, मैं तो बल्ले से ही जवाब दे सकता हूँ. क्या यह आपके करियर के लिए एक नया मोड़ है? हाँ, बिल्कुल जब वर्ल्ड कप इतना अच्छा रहा है तो मैं तो यही कोशिश करूँगा कि इस फॉर्म को जारी रख सकूँ. मैं मानता हूँ कि यह एक शुरूआत है, मैं चाहता हूँ कि यह जारी रहे और मैं भारत और मुक़ाबले जितवा सकूँ. भारत में सब आपका इंतज़ार कर रहे हैं, लोगों से क्या कहेंगे मैं कहूँगा कि मैं अपने देश और देशवासियों से प्यार करता हूँ. जय भारत. (भारत के लिए रवाना होने से पहले जोहानेसबर्ग में खेल पत्रकार सुनंदन लेले ने गौतम गंभीर से बातचीत की.) |
इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है: सचिन25 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया बस इंतज़ार है भारतीय टीम का...25 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब मलिक के बयान से उठा विवाद25 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया माही के शहर में जश्न का माहौल24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'इससे बड़ी जीत और क्या हो सकती है'24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||