|
बाउचर ने विकेट के पीछे रिकॉर्ड बनाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका के विकेटकीपर मार्क बाउचर ने टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे सर्वाधिक लोगों को आउट कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. बाउचर ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन उमर गुल को पॉल हैरिस की गेंद पर स्टम्प आउट करके यह रिकॉर्ड बनाया. अपना 103वां टेस्ट मैच खेल रहे बाउचर का यह 396वां शिकार था.
वो अब तक 378 कैच लपकने के साथ 18 खिलाड़ियों को स्टम्प आउट कर चुके हैं. बाउचर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली का रिकॉर्ड तोड़ा है. हीली ने 395 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था जिसमें 366 कैच और 29 स्टम्प शामिल थे. इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा कर रही है और उसके विकेट कीपर एडम गिलक्रिस्ट 381 खिलाड़ियों को आउट करके तीसरे स्थान पर हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पहले वनडे मैच में पाकिस्तान पराजित04 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया भारत सेमीफ़ाइनल में, दक्षिण अफ़्रीका बाहर20 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया जीते तो आख़िरी चार में, हारे तो बाहर20 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया दक्षिण अफ़्रीका ने बांग्लादेश को धोया15 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया गेल के शतक के बावजूद वेस्टइंडीज़ हारा11 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||