|
मुरली-जयवर्धने आईपीएल से जुड़े | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने जयवर्धने और मुरलीधरन समेत श्रीलंका के आठ वर्तमान क्रिकेट खिलाड़ियों को साइन कर लिया है. श्रीलंका टीम के कप्तान जयवर्धने और मुरलीधरन के अलावा जयसूर्या, कुमार संगकारा, मलिंगा, फ़रवीज़ महरूफ़ और फ़र्नेंडो को भी आईपीएल के लिए साइन किया गया है. एक बयान जारी कर महेला जयवर्धने ने कहा, "ट्वेन्टी-20 प्रशंसकों और खिलाड़ियों के लिए नया फॉर्मेट है. आईपीएल में शामिल होने पर हम लोग बेहद खुश हैं. आईपीएल के ज़रिए पूरे विश्व में क्रिकेट को लोकप्रिय किया जा सकता है." कुछ महीने पहले ज़ी टीवी समूह ने इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) नाम से नई क्रिकेट श्रृंखला शुरू करने का ऐलान किया था और कई हाई-प्रोफ़ाइल खिलाड़ियों को साइन किया था. फिर इंडियन क्रिकेट लीग की ही तर्ज पर बीसीसीआई ने भी इंडियन प्रीमियर लीग की घोषणा कर दी. आईपीएल तीन दिन पहले ही इंडियन क्रिकेट लीग ने 18 क्रिकेट खिलाड़ियों की दूसरी सूची जारी की थी. दोनों गुटों के बीच बड़े खिलाड़ियों को साइन करने की प्रतिद्वंद्विता सी चल रही है. आईपीएल शेन वॉर्न, ग्लेन मैकग्रा और न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफ़न फ्लेमिंग को ट्वेन्टी-20 प्रतियोगिता के लिए अपने साथ जोड़ चुका है. आईपीएल के अध्यक्ष ललित मोदी का कहना है, "आईपीएल इस बात के लिए वचनबद्ध है कि बेहतर खेल के ज़रिए नए लोगों को क्रिकेट से जोड़ा जाए. इसीलिए हमने श्रीलंकाई टीम के आठ खिलाड़ियों को साइन किया है. मैं भारतीय प्रशंसकों से वादा करता हूँ कि आईपीएल पूरे विश्व में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट लीग में से एक होगी." बीसीसीआई ने आईपीएल में 30 लाख डॉलर की रक़म ईनाम के तौर पर रखी है. जबकि आईसीएल जीतने वाली टीम को 10 लाख डॉलर देगी. आईसीएल में इंज़माम-उल-हक़ और ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. आईपीएल अप्रैल 2008 से शुरू होगी. इस दौरान हर सीज़न में 56 मैच खेले जाएँगे जिसमें से चार टीमें चुनी जाएँगी. ये चारों टीम सेमीफ़ाइनल में भिड़ेंगी और फिर दो टीमें फ़ाइनल में एक-दूसरे से खेलेंगी. आईपीएल के सभी मैच बीसीसीआई के स्टेडियमों में खेले जाएँगे. हर टीम में 16 खिलाड़ी होंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें आईसीएल से नहीं जुड़ेंगे यूसुफ़28 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया आईसीएल के जवाब में आईपीएल13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया कोर्ट से आईसीएल को मिली राहत27 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इंडियन क्रिकेट लीग को मिला सहारा22 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया कई युवा खिलाड़ी आईसीएल में शामिल20 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||