|
आईसीएल से नहीं जुड़ेंगे यूसुफ़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज़ मोहम्मद यूसुफ़ ने भारत की विद्रोही इंडियन किक्रेट लीग यानी आईसीएल से जुड़ने का इरादा छोड़ दिया है और अब वो फिर से पाकिस्तान टीम की ओर से खेलने के लिए उपलब्ध होंगे. वर्ष 2006 में नौ टेस्ट शतक लगाने वाले 33 वर्षीय यूसुफ़ ने इससे पहले भारत में खेले जानी वाली ट्वेंटी-20 लीग से जुड़ने का मन बना लिया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख नसीम अशरफ़ ने बताया,''यूसुफ़ के साथ हमारी बैठक बहुत अच्छी रही और उन्होंने बोर्ड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.'' यूसुफ़ सोमवार से दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट में खेल सकते हैं. लेकिन आतिशी बल्लेबाज़ शाहिद अफ़रीदी ने धार्मिक कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है. अफ़रीदी ने चयनकर्ताओं को बताया है कि वो रमज़ान के पवित्र महीने में रोज़ा रखने के दौरान खेलना नहीं चाहते. पीसीबी ने कहा है कि उसने अफ़रीदी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और उन्हें टेस्ट सिरीज़ से अलग कर दिया है. मतभेद सुलझे 33 वर्षीय यूसुफ़ ने वर्ष 2006 में 1788 टेस्ट रन बनाए थे. पाकिस्तान टीम की कप्तानी के लिए विचार ने किए जाने और दक्षिण अफ़्रीका में टवेंटी-20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल न किए जाने से नाराज़ होकर उन्होंने आईसीएल से जुड़ने को रज़ामंदी दे दी थी. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय किक्रेट में उनका भविष्य ख़तरे में नज़र आने लगा था. यूसुफ़ ने बताया, ''बोर्ड और मेरे बीच कुछ मतभेद थे लेकिन सब सुलझ गया है. अब मैं पाकिस्तान के लिए खेलूंगा.'' उन्होंने कहा, ''मुझे पता नहीं था कि आईसीएल के अनुबंध में यह शर्त है कि लीग के दौरान अगर पाकिस्तान टीम भी अंतरराष्ट्रीय किक्रेट खेलती है तो लीग को प्राथमिकता देनी होगी.'' उन्होंने कहा, ''मैंने जो कुछ भी हासिल किया है वो मेरे देश की वजह से है और मैं अपने देश के लिए कुछ भी करने को तैयार हूँ.'' |
इससे जुड़ी ख़बरें आईसीएल के जवाब में आईपीएल13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया कोर्ट से आईसीएल को मिली राहत27 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इंडियन क्रिकेट लीग को मिला सहारा22 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया रज़्ज़ाक़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास20 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया बीसीसीआई को कपिल देव की चुनौती10 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया लारा क्रिकेट से संन्यास ख़त्म करेंगे24 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया आईसीएल से नहीं जुड़ेंगे शोएब-अफ़रीदी 04 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया लालू उतरे आईसीएल के लिए 'बैटिंग' करने09 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||