|
गेंदबाज़ी में सुधार की ज़रूरत: धोनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे वनडे में हार के बाद बीच के ओवरों में गेंदबाज़ी पर चिंता जताई है. ग़ौरतलब है कि कोच्चि में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 84 रन से हरा दिया था. बंगलौर का पहला वनडे बारिश के वजह से पूरा नहीं पाया था. मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में धोनी ने कहा, '' हमारे तेज़ गेंदबाज़ों ने अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन बीच के ओवरों में गेंदबाज़ी अब भी हमारे लिए चिंता का विषय बनी हुई है.'' उन्होंने कहा, '' बल्लेबाज़ों ने भी अच्छी शुरुआत की लेकिन हमने बीच के ओवरों में विकेट गंवाए. अच्छी शुरुआत के बावजूद बल्लेबाज़ अपनी पारी को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे.'' उनका कहना था कि बल्लेबाज़ी में काफ़ी सुधार की गुंजाइश है. भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले मैचों में टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करेगी और बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहेगी. 'अच्छा प्रदर्शन करना होगा' धोनी ने कहा, '' बल्लेबाज़ों को क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा. मुझे उम्मीद है कि बाकी के मैचों में हम बड़ा स्कोर करने में सफल रहेंगे.'' दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट जीत से खुश तो दिखे लेकिन वो भी अपने शुरुआती बल्लेबाज़ी को लेकर चिंतित थे. गिलक्रिस्ट ने कहा, '' दोनों मैचों में हमारे शुरुआती बल्लेबाज़ लड़खड़ाए. हमें इस समस्या से निजात पानी होगी.'' उनका कहना था,'' हमने अच्छा प्रदर्शन किया. जल्दी विकेट गंवाकर हम दबाव में थे लेकिन हमने बेहतर खेल दिखाकर भारत को दबाव में ला दिया.'' |
इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 84 रन से हराया02 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे का स्कोरकार्ड02 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया बंगलौर वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ा29 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया गांगुली दूसरा वनडे नहीं खेल पाएँगे30 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया रवि शास्त्री बने एनसीए के अध्यक्ष28 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया धोनी की सलाह - 'नॉर्मल रहने का'26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया माही के शहर में जश्न का माहौल24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||