|
गांगुली दूसरा वनडे नहीं खेल पाएँगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सौरभ गांगुली ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मंगलवार को कोच्चि में होने वाले दूसरे वन डे में नहीं खेल पाएंगे. उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. गांगुली को बंगलौर में पहले वन डे के दौरान यह खिंचाव आया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कहना है कि उनकी यह चोट गंभीर नहीं है और वो वह बाकी के मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने बताया कि सौरभ के दाएं पैर का एमआरआई स्कैन कराया गया है जिससे पता चला कि उनकी चोट गंभीर नहीं है. पहले वन डे में क्षेत्ररक्षण के दौरान गांगुली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. निरंजन शाह का कहना था कि टीम प्रबंधन कोई ख़तरा उठाना नहीं चाहता है , इसलिए उन्हें चोट से उबरने के लिए समय दिया गया है. गांगुली 303 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 51.20 के औसत से रन बनाए हैं. उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ बंगलौर में खेला गया पहला वनडे बारिश के कारण नहीं हो पाया था. | इससे जुड़ी ख़बरें गांगुली की फ़िटनेस चिंता का विषय बनी25 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया गांगुली की आस, ट्रॉफ़ी आ सकती है पास03 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारतीय क्रिकेट कप्तान के बारे में फ़ैसला18 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया क्या दमख़म दिखाएँगे दादा?16 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया गांगुली को बीसीसीआई की क्लीनचिट30 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||