|
भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे का स्कोरकार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे आज कोच्चि में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फ़ैसला किया है. बारिश के कारण पहला वनडे मैच धुल गया था और मैच शुरु होने से पहले आशंका जताई जा रही थी कि दूसरा मैच भी हो पाएगा या नहीं. लेकिन मैच शुरु हुआ है और स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है. ट्वंटी-20 चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. भारत ने दो स्पिनरों, हरभजन सिंह और रमेश पोवार के साथ मैदान में उतरने का फ़ैसला किया है तो श्रीसंत अपने घरेलू पिच पर गेंदबाज़ी कर रहे हैं. वैसे ज़हीर ख़ान और इरफ़ान पठान तो हैं ही. वहीं ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर अपने कप्तान रिकी पॉन्टिंग के बिना मैदान में है. एडम गिलक्रिस्ट एक बार फिर कप्तानी संभाल रहे हैं. पिच में नमी है और आउटफ़ील्ड पूरी तरह सूखा नहीं है. हालांकि सुबह से चमकीली धूप खिली हुई है और माना जा रहा है कि इसके चलते दिन में खेल की परिस्थितियाँ बदलती रह सकती हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें टक्कर दो विश्व चैंपियनों के बीच29 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'कामयाबी इतनी बड़ी, अब हुआ अहसास'26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब मलिक के बयान से उठा विवाद25 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया माही के शहर में जश्न का माहौल24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया युवा ब्रिगेड के क़दमों में दुनिया24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||