|
चैंपियन खिलाड़ियों को एक और तोहफ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक और तोहफ़ा दिया है. खिलाड़ियों के लिए कॉन्ट्रैक्ट का दायरा बढ़ाया गया है. पहले कॉन्ट्रैक्ट की तीन श्रेणियाँ थीं जिन्हें बढ़ा कर चार कर दिया गया है. नए ग्रेड 'डी' में वर्ल्ड कप में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा और जोगिंदर शर्मा सहित 11 खिलाड़ियों को रखा गया है. इसमें शामिल खिलाड़ियों को सालाना 15 लाख रुपए मिलेंगे. मनोज तिवारी, इशांत शर्मा, राणादेब बोस, मोहम्मद कैफ़, चेतेश्वर पुजारा, पार्थिव पटेल, एस. बद्रीनाथ, आकाश चोपड़ा और यूसुफ पठान भी इस ग्रेड में शामिल हैं. इस तरह बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट के दायरे में आए खिलाड़ियों की संख्या बढ़ कर 33 हो गई है. साथ ही ग्रेड ए, बी और सी के खिलाड़ियों की सालाना रिटेनरशिप भी बढ़ा दी गई है. इसके तहत अब ग्रेड 'ए' के खिलाड़ी को 60 लाख और ग्रेड 'बी' के खिलाड़ी को 40 लाख रुपए मिलेंगे. इन्हें पहले 50 और 35 लाख रुपए मिलते थे. तरक्की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, उप कप्तान युवराज सिंह को बी ग्रेड से तरक्की देकर ग्रेड ए में लाया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान को भी 'ए' ग्रेड में रखा गया है. सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली और अनिल कुंबले इस ग्रेड के अन्य खिलाड़ी हैं. ग्रेड 'बी' में वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, वसीम जाफ़र, एस श्रीसंत, दिनेश कार्तिक, रुद प्रताप सिंह और वीरेंद्र सहवाग हैं. इन्हें पहले से पाँच लाख रुपए अधिक मिलेंगे. जिन्हें रिटेनरशिप नहीं दी गई है और वह टीम में चुने जाते हैं तो उन्हें ग्रुप 'डी' में रखा जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें शोएब मलिक के बयान से उठा विवाद25 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'जब भी मौक़ा मिलेगा जान लगाकर खेलूँगा'25 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया माही के शहर में जश्न का माहौल24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया युवा ब्रिगेड के क़दमों में दुनिया24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में भारत22 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||