|
'दबाव भारतीय टीम पर होगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि ट्वेन्टी 20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम से उनके प्रशंसकों की उम्मीदें काफ़ी बढ़ गई है और इसकी वजह से आस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाली वनडे सिरीज़ में दबाव भारतीय टीम पर होगा. ग़ौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सिरीज़ शनिवार से शुरू हो रही है. उनका कहना था, '' ट्वेन्टी 20 में हमने जो भारतीय टीम देखी उसमें अधिकतर युवा खिलाड़ी थे.लेकिन इस सिरीज़ में कई सीनियर खिलाड़ी हैं. मेरा मानना है कि यह हमारे लिए अच्छा है क्योंकि हम इनके ख़िलाफ़ काफ़ी खेल चुके हैं.'' पोंटिंग ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, '' द्रविड़, गांगुली और तेंदुलकर तीनों की मजबूती और कमजोरियों से हम अच्छी तरह से वाकिफ है और इन खिलाड़ियों के भारतीय टीम में होने से मुझे लगता है कि हमें बहुत अधिक तैयारी नहीं करनी होगी.'' उन्होंने कहा, '' ट्वेन्टी 20 की जीत के बाद भारतीय टीम से काफ़ी आशाएं लगाई जा रही हैं और इस सिरीज़ में दबाव उसी पर रहेगा.'' पोंटिंग ने कहा कि उनकी टीम पहले मैच में सकारात्मक सोच के साथ उतरेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ट्वेन्टी 20 विश्व कप में जीत की हक़दार थी क्योंकि उसने दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को हराया. पोटिंग ने कहा, '' भारत ने शानदार क्रिकेट खेली. वे चैंपियन बनने के हक़दार थे लेकिन अब वह समाप्त हो चुका है. हम अब इस सिरीज़ पर ध्यान दे रहे हैं. आस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के मैदान पर आक्रामक रवैये के भी कायल हैं. पोंटिंग ने कहा कि श्रीसंत ने ट्वेन्टी 20 में भारत के लिए अच्छी भूमिका निभाई और इस गेंदबाज ने मैदान पर जो हाव-भाव दिखाए कई बार खेल में उसकी ज़रूरत भी होती है. उन्होंने कहा, '' हम इस सिरीज़ में जितना हो सके उतनी आक्रामकता दिखाएंगे और ख़ुद को भारतीयों पर हावी रखने की कोशिश करेंगे. मुझे विश्वास है कि हम सिरीज़ जीतने में सफल रहेंगे.'' | इससे जुड़ी ख़बरें सूरमाओं का शानदार स्वागत26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया धोनी की सलाह - 'नॉर्मल रहने का'26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया झंडे, नारे और अविश्वसनीय उत्साह26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में भारत22 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सेमी फ़ाइनल में पहुँचा ऑस्ट्रेलिया20 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तान से हारा ऑस्ट्रेलिया18 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||