BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 26 सितंबर, 2007 को 07:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वो स्वागत और ये स्वागत!

भारतीय टीम
ट्वेंटी-20 विश्वकप में जाने से पहले लोगों को भारतीय टीम से बहुत उम्मीदें नहीं थीं
जब 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में भारतीय टीम विश्व कप जीत के लाई थी, तो उसके स्वागत और इस स्वागत की भावना और गर्मजोशी में कोई अंतर नहीं है.

यह सही है कि समय बदल गया है और भारत में क्रिकेट का विस्तार हो गया है लेकिन लोगों की भावना में कोई अंतर नहीं आया है.

उस समय भी ऐसे ही खिलाड़ियों का स्वागत किया गया था, बस अंतर यह था कि उस समय हम लोग बंद बस में बैठ कर गए थे और अब खुली बस में बैठकर इन खिलाड़ियों को ले जाया जा रहा है.

लेकिन मेरे ख्याल में एक बड़ा अंतर यह आया है कि इस दौरान मीडिया का भारी विस्तार हुआ है, साथ ही क्रिकेट भी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है.

अब स्थिति यह है कि हर चैनल इस विजय जुलूस को लाइव दिखा रहा है और पूरा देश इसे लाइव देख पा रहा है.

हमारे समय में ऐसा नहीं था क्योंकि मीडिया इतना शक्तिशाली नहीं था.

हमारी टीम विश्व कप जीतनेवाली पहली टीम थी और उसके बाद भारत में क्रिकेट के एक नए दौर की शुरुआत हुई थी और भारतीय क्रिकेट में भारी सुधार आया था.

अब एक बार फिर ट्वेन्टी 20 में जीत से भारत में क्रिकेट के एक नए दौर की शुरुआत होगी.

मेरा मानना है कि ट्वेन्टी 20 को समुचित तरजीह मिले लेकिन टेस्ट और वनडे की उपेक्षा न हो, हमें इसका ध्यान रखना होगा.

कुछ लोगों ने इस संबंध में चिंता भी जताई है लेकिन मेरा मानना है कि क्रिकेट की सभी विधाएँ अपनी जगह पर हैं और उनका महत्व बरक़रार रहेगा.

(आशुतोष चतुर्वेदी से बातचीत पर आधारित)

अख़बारछा गई टीम इंडिया
अख़बारों ने भारत की जीत को ऐतिहासिक ख़बर की तरह प्रकाशित किया है.
ट्वेंटी कपगेंदबाज़ी ने जिताया
फ़ाइनल ने साबित कर दिया कि गेंदबाज़ी ख़िताब दिला सकती है.
जश्न मनाते भारतीय
वर्ल्ड चैम्पियन टीम के प्रशंसक बेहद ख़ुश हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
युवा ब्रिगेड के क़दमों में दुनिया
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
माही के शहर में जश्न का माहौल
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'इससे बड़ी जीत और क्या हो सकती है'
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
फ़ाइनल मैच का स्कोरकार्ड
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
फ़ाइनल के लिए तैयार हैं हम: धोनी
22 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>