BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 10 अक्तूबर, 2007 को 18:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तेंदुलकर खेलेंगे 400वां मैच
सचिन और धोनी
सचिन पिछले 17 वर्षों से क्रिकेट खेल रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ गुरुवार को पांचवे वनडे में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 400 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हो जाएंगे.

सचिन से पहले श्रीलंका के सनत जयसूर्या एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 400 वनडे मैच खेले हैं.

ऑस्ट्रेलिया के साथ सात वन डे मैचों की सीरिज़ में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है जबकि एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था.

उधर इस मैच से पहले सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर घायल हो गए हैं जिनके स्थान पर तमिलनाडु के एस बद्रीनाथ को टीम में शामिल किया गया है.

27 वर्षीय बद्रीनाथ ने पिछले कुछ दिनों में ज़बर्दस्त प्रदर्शन किया है. उनका कहना था ' भारतीय टीम में शामिल होना सपने के सच होने जैसा है.'

उन्होंने कहा ' मैं बचपन से ही भारत के लिए खेलना चाहता था और अब मैं इस लक्ष्य के क़रीब हूं. '

गुरुवार को वड़ोदरा में होने वाले मैच में टॉस बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है क्योंकि अभी तक इस मैदान पर बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली किसी भी टीम ने मैच नहीं जीता है.

वैसे भारतीय टीम का प्रदर्शन इस शृंखला में अभी तक बहुत अच्छा नहीं रहा है. पहला मैच बारिश से धुलने के बाद दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे जबकि चंडीगढ़ का चौथा मैच भारत ने जीता है.

उधर मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने पिछले हफ्ते वरिष्ठ खिलाड़ियों को चेतावनी दी थी कि अगर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो उन्हें नए खिलाड़ियों के लिए जगह बनानी पड़ेगी.

उन्होंने बद्रीनाथ का ज़िक्र करते हुए कहा था कि बद्री जैसे खिलाड़ी कई महीनों से मौके का इंतज़ार कर रहे हैं और ऐसे खिलाड़ियों की अनदेखी नही की जा सकती.

उनका कहना था ' ये पेशेवर खेल है और प्रदर्शन के बिना किसी की जगह निश्चित नहीं हो सकती. '

गुरुवार के मैच के बाद ही ये तय होगा कि सीरिज़ में कितना दम बचता है. अगर ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो फिर सीरिज़ में भारत के लिए कोई मौका नहीं बचेगा.

इस बीच भारत के तेज़ गेंदबाज़ श्रीसंत ने माना है कि उन्होंने सोमवार को चंडीगढ़ में हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ एंड्र्यू साइमंडस को जानबूझकर चिढ़ाया था.

साइमंड्स जब आउट होकर बाहर आ रहे थे तो ड्रिंक्स ले जा रहे श्रीसंत ने उनपर टिप्पणी की थी. श्रीसंत ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने साइमंड्स से कहा ' अब तो तुम हार जाओगे. '

इससे जुड़ी ख़बरें
'वरिष्ठ खिलाड़ियों की जगह पक्की नहीं'
06 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
चंडीगढ़ में भारत पर चौतरफ़ा दबाव
07 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
'सीनियर खिलाड़ियों की टीम को ज़रूरत'
08 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
रोमांचक मैच में भारत आठ रन से जीता
08 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>