BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 08 अक्तूबर, 2007 को 17:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सीनियर खिलाड़ियों की टीम को ज़रूरत'
सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी
धोनी ने चंडीगढ़ में सचिन की पारी की सराहना की
वनडे मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों पर उठाए जा रहे सवालों को दरकिनार करते हुए कहा है कि उनकी जगह कोई नहीं ले सकता.

चंडीगढ़ में एक रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया की चैम्पियन टीम को आठ रन से मात देने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ टीम के लिए बहुत ज़रूरी हैं.

धोनी ने माना कि नए खिलाड़ियों को मौक़ा दिए जाने की आवश्यकता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वरिष्ठ खिलाड़ियों को हटा दिया जाए.

धोनी ने कहा, "वरिष्ठ खिलाड़ियों की जगह कोई नहीं ले सकता. किसी ने यह नहीं कहा कि अब उनकी ज़रूरत नहीं है. उन्होंने इस मैच में भी अपने को साबित किया है."

उन्होंने कहा कि नए खिलाड़ियों को इन वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ फलने-फूलने का मौक़ा मिलना चाहिए ताकि जब वरिष्ठ खिलाड़ी खेलना छोड़ें तो ख़ाली स्थान ना रहे.

'श्रेय'

हाल ही में प्रमुख चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने कहा था कि वरिष्ठ खिलाड़ी टीम में अपनी जगह पक्की ना समझें. चंडीगढ़ एक दिवसीय मैच में भारतीय पारी की शुरुआत सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली ने की थी.

अच्छी शुरुआत
 मैं तो ये मानता हूँ कि उनकी अच्छी शुरुआत के कारण ही हम 291 का बड़ा स्कोर खड़ा कर सके. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ बहुत अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे. सचिन और सौरभ ने उनका अच्छी तरह सामना किया. सारा श्रेय उन दोनों को जाता है
महेंद्र सिंह धोनी

दोनों ने पहले विकेट के लिए अहम 91 रन जोड़े थे. हालाँकि शुरुआत थोड़ी धीमी रही थी. यह पूछे जाने पर कि क्या शुरुआत धीमी रही, धोनी ने कहा- नहीं.

उन्होंने कहा, "मैं तो ये मानता हूँ कि उनकी अच्छी शुरुआत के कारण ही हम 291 का बड़ा स्कोर खड़ा कर सके. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ बहुत अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे. सचिन और सौरभ ने उनका अच्छी तरह सामना किया. सारा श्रेय उन दोनों को जाता है."

भारतीय कप्तान ने कहा कि मैच में कई बार अहम क्षण आए और किसी एक को निर्णायक कहना मुश्किल होगा. हालाँकि उन्होंने साइमंड्स और हेडन के विकेट के साथ-साथ भज्जी और मुरली की गेंदबाज़ी का भी उल्लेख किया.

चंडीगढ़ में मिली जीत के बावजूद भारत अभी 1-2 से पीछे है. सिरीज़ का पाँचवाँ मैच 11 अक्तूबर को खेला जाएगा.

सचिन तेंदुलकरइसलिए ज़रूरी है अनुभव
चंडीगढ़ में मिली जीत बताती है कि क्यों टीम में अनुभव की आवश्यकता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
रोमांचक मैच में भारत आठ रन से जीता
08 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
शोएब इंडियन लीग में खेलने के इच्छुक
07 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
आक्रामक होने के ख़तरे भी हैं
07 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
'वरिष्ठ खिलाड़ियों की जगह पक्की नहीं'
06 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
कार्तिक को बुलावा, पवार की छुट्टी
05 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत हारा, ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे
05 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 84 रन से हराया
02 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>