BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 07 अक्तूबर, 2007 को 12:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चंडीगढ़ वनडे में गंभीर का खेलना संदिग्ध
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिरीज़ में अच्छा नहीं रहा है
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चौथे वनडे मैच में भारत की ओर से गौतम गंभीर का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. चौथा वनडे चंडीगढ़ में आठ अक्तूबर को खेला जाएगा.

वे रविवार को अभ्यास के दौरान घायल हो गए हैं. नेट प्रैटिक्स के दौरान श्रीसंत गेंदबाज़ी कर रहे थे और गंभीर बल्लेबाज़ी, उसी दौरान वे फिसल गए.

रॉबिन उथप्पा ने चंड़ीगढ़ में पत्रकारों को बताया कि गंभीर एमआरआई करवाने गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि स्थिति क्या है.

उथप्पा ने बताया, गंभीर गिर गए और उन्हें चोट आई है. फ़ीज़ियो जॉन उनका ध्यान रख रहे हैं.

गांगुली के खेलने की संभावना

गंभीर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीनों मैचों में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर खेले हैं.

सात मैचों की सिरीज़ में भारत ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से पीछे है. पहला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था जबकि दूसरे और तीसरे मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

माना जा रहा है कि अगर गौतम गंभीर ठीक हो भी गए तो भी उनकी जगह सौरभ गांगुली टीम में खेलेंगे. पहले वनडे मैच के दौरान वे घायल हो गए थे और उसके बाद के मैचों में नहीं खेले थे.

रविवार को मैदान पर सचिन और सौरभ सबसे पहले अभ्यास करने आए. एजेंसियों के मुताबिक उथप्पा ने कहा है कि गांगली की फ़िटनेस को लेकर कोई समस्या नहीं है.

सलामी बल्लेबाज़ों के तौर पर गंभीर और तेंदुलकर की जोड़ी कुछ ख़ास नहीं कर पाई है. पहले मैच जब रद्द हुआ था तो गंभीर चार रन बनाकर खेल रहे थे. बाक़ी दोनों मैचों में गंभीर ने क्रमश छह और सात रन बनाए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
शोएब इंडियन लीग में खेलने के इच्छुक
07 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
'वरिष्ठ खिलाड़ियों की जगह पक्की नहीं'
06 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
कार्तिक को बुलावा, पवार की छुट्टी
05 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत हारा, ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे
05 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 84 रन से हराया
02 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
बंगलौर वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ा
29 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>