|
कार्तिक को बुलावा, पवार की छुट्टी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चौथे और पाँचवें एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम में स्पिनर मुरली कार्तिक को शामिल किया गया है. जबकि रमेश पवार को टीम में जगह नहीं मिली है. सात एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे हैं. पहला वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. जबकि कोच्चि वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 84 रन से और हैदराबाद वनडे में 47 रन से हराया. 31 वर्षीय मुरली कार्तिक अभी तक 30 एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेल चुके हैं और 27 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपना पिछला वनडे मैच 2006 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेला था. इंग्लिश काउंटी मिडिलसेक्स की ओर से खेलते हुए मुरली कार्तिक ने शानदार खेल दिखाया और 12 मैच में उन्होंने 51 विकेट झटके. दूसरी ओर रमेश पवार ने पहले दो एक दिवसीय मैचों में ख़राब प्रदर्शन किया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा एक दिवसीय मैच आठ अक्तूबर को चंडीगढ़ में और पाँचवाँ एक दिवसीय मैच 11 अक्तूबर को वडोदरा में खेला जाएगा. भारतीय टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़, रॉबिन उथप्पा, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, इरफ़ान पठान, ज़हीर ख़ान, आरपी सिंह, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह और मुरली कार्तिक | इससे जुड़ी ख़बरें भारत हारा, ऑस्ट्रेलिया सिरीज़ में 2-0 से आगे05 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया बाउचर ने विकेट के पीछे रिकॉर्ड बनाया03 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया गेंदबाज़ी में सुधार की ज़रूरत: धोनी02 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 84 रन से हराया02 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया मुरली-जयवर्धने आईपीएल से जुड़े01 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया बंगलौर वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ा29 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||