|
'वरिष्ठ खिलाड़ियों की जगह पक्की नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों से कहा है कि उन्हें टीम में अपनी जगह पक्की नहीं समझनी चाहिए. ट्वेन्टी 20 विश्व कप में भारत की जीत के बाद उत्साह से भरी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एक दिवसीय सिरीज़ में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. तीन एक दिवसीय मैचों में से दो में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की टीम सात मैचों की सिरीज़ में 2-0 से आगे हैं. पहला एक दिवसीय मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टीम के ख़राब प्रदर्शन को लेकर वरिष्ठ खिलाड़ियों पर सवाल उठने लगे हैं. सचिन तेंदुलकर ने तीन एक दिवसीय मैचों में पहले में शून्य, दूसरे में 16 और तीसरे में 43 रन बनाए. पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को दो वनडे मैचों में बल्लेबाज़ी का मौक़ा मिला. उन्होंने एक में 31 रन बनाए तो दूसरे में अपना खाता भी नहीं खोल पाए. टीम के तीसरे वरिष्ठ सदस्य सौरभ गांगुली इस सिरीज़ में बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए हैं. पहले में उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा ही नहीं मिला जबकि बाक़ी के दो वनडे में वे मांसपेशी में खिंचाव के कारण नहीं खेल पाए थे. 'कड़े फ़ैसले' मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने संकेत दिया है कि अगर वरिष्ठ खिलाड़ियों ने ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखा, तो कड़े फ़ैसले किए जा सकते हैं.
एक अख़बार के साथ बातचीत में वेंगसरकर ने कहा, "एस बद्रीनाथ और सुरेश रैना भारत ए की ओर से बहुत अच्छा खेल रहे हैं. ये खिलाड़ी टीम में दस्तक दे रहे हैं. हम उनकी अनदेखी नहीं कर सकते. यह पेशेवर टीम है. कोई भी खिलाड़ी अपनी जगह पक्की नहीं समझ सकता." सुनील गावसकर ने भी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टीम के ख़राब प्रदर्शन की आलोचना की है. एक अख़बार में लिखे अपने कॉलम में सुनील गावसकर ने लिखा है, "ट्वेन्टी 20 विश्व कप के दौरान टीम का शानदार प्रदर्शन अब एक सपने जैसा लग रहा है." भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा एक दिवसीय मैच आठ अक्तूबर को चंडीगढ़ में और पाँचवाँ 11 अक्तूबर को वडोदरा में खेला जाएगा. चौथे और पाँचवें एक दिवसीय मैच के लिए टीम में सिर्फ़ एक बदलाव किया गया है. टीम में रमेश पवार की जगह मुरली कार्तिक को शामिल किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें इंज़माम का अंतिम टेस्ट मैच लाहौर में05 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया कार्तिक को बुलावा, पवार की छुट्टी05 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत हारा, ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे05 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया बाउचर ने विकेट के पीछे रिकॉर्ड बनाया03 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 84 रन से हराया02 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया गेंदबाज़ी में सुधार की ज़रूरत: धोनी02 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया मुरली-जयवर्धने आईपीएल से जुड़े01 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया बंगलौर वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ा29 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||