BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 05 अक्तूबर, 2007 को 14:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंज़माम का अंतिम टेस्ट मैच लाहौर में
इंज़माम उल हक
इंज़माम अपना अंतिम मैच दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेलेंगे
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान आठ अक्तूबर को अपना अंतिम टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेलेंगे.

लाहौर में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.

37 वर्षीय इंज़माम उल हक़ वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वनडे क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं.

लाहौर में खेला जाने वाला टेस्ट मैच उनके क्रिकेट करियर का 120वां और अंतिम टेस्ट मैच होगा.

 मैं युवाओं को मौक़ा देना चाहता हूँ, मैं चाहता हूँ कि वे आगे आएँ, मैं किसी युवा खिलाड़ी की तरक़्की नहीं रोकना चाहता, काफ़ी सोचने के बाद मैंने यह फ़ैसला किया है, मुझे लगता है कि ड्रेसिंग रूम में मेरी मौजूदगी युवा खिलाड़ियों को सहज नहीं लगती
इंज़माम उल हक़

इंज़माम उल हक़ पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल थे लेकिन उन्होंने कराची में पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलने का फ़ैसला किया था.

उन्होंने कहा, "मैं युवाओं को मौक़ा देना चाहता हूँ, मैं चाहता हूँ कि वे आगे आएँ, मैं किसी युवा खिलाड़ी की तरक़्की नहीं रोकना चाहता, काफ़ी सोचने के बाद मैंने यह फ़ैसला किया है, मुझे लगता है कि ड्रेसिंग रूम में मेरी मौजूदगी युवा खिलाड़ियों को सहज नहीं लगती."

इंज़माम कहते हैं, "मैंने फ़ैसला किया है कि यही सही समय अपने प्रिय खेल को अलविदा कहने का. यह एक कठिन फ़ैसला है लेकिन यही मेरे लिए, और देश के लिए बेहतर है."

थोड़ी सी दूरी

इंज़माम पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं, जावेद मियांदाद ने कुल 8832 रन बनाए हैं और इंज़माम उनसे सिर्फ़ 20 रन पीछे हैं.

इंज़माम ने कुल 378 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 11 हज़ार 739 रन बनाए हैं, इंज़माम पाकिस्तान के बहुत भरोसेमंद बल्लेबाज़ रहे हैं लेकिन यह वर्ष उनके लिए काफ़ी कठिन रहा है क्योंकि वर्ल्ड कप में टीम की शर्मनाक हार और कोच बॉब वूल्मर की मौत के बाद उन्हें काफ़ी तनाव का सामना करना पड़ा.

उन्होंने वर्ल्ड कप की पराजय के बारे में कहा, "वह मेरे करियर का सबसे निराशाजनक पल था, लेकिन निराशा से कौन बच सका है वह तो खेल का ही हिस्सा है."

इंज़माम अपने क्रिकेट करियर की सबसे शानदार उपलब्धि 1992 के वर्ल्ड कप में फ़ाइनल में इंग्लैंड को हराने को मानते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंज़माम की सुनवाई बुधवार से
26 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया
इंज़माम की सुनवाई शुरू हुई
27 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया
'इंज़माम ने गेंद से छेड़छाड़ नहीं की'
28 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया
'ओवल टेस्ट का फ़ैसला इंज़माम का था'
09 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया
'खिलाड़ियों पर नमाज़ के लिए ज़ोर नहीं'
22 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया
पहले ही मैच में पाकिस्तान धराशायी
13 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>