|
शोएब इंडियन लीग में खेलने के इच्छुक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने की अनुमति माँगी है. आईपीएल ट्वेन्टी-20 क्रिकेट लीग है और इसकी शुरुआत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) की चुनौती से निपटने के लिए की है. आईपीएल अगले साल अप्रैल में शुरू होगी. शोएब अख्तर ने कहा है,'' मुझे लिखित प्रस्ताव मिला है और मैं इसमें हिस्सा लेने का इच्छुक हूँ.'' पाकिस्तान के क्रिकेट अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की कि शोएब अख्तर ने उनसे आईपीएल में खेलने की अनुमति मांगी है. ग़ौरतलब है कि शोएब अख्तर ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत से कुछ दिन पहले दक्षिण अफ़्रीका में अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ़ के पैर में बल्ला मार दिया था. इस मामले में शोएब अख्तर के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सुनवाई चल रही है. इस घटना के बाद शोएब अख्तर को दक्षिण अफ़्रीका से वापस पाकिस्तान भेज दिया गया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि इस मामले में अगले सप्ताह तक फ़ैसला ले लिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि आईपीएल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से भी मान्यता मिली हुई है और इसमें इनामी राशि के रूप में 30 लाख डालर दिए जाएंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें शोएब अख्तर को चुप रहने की हिदायत10 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया मारपीट के बाद शोएब वापस भेजे गए07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया शिविर छोड़ने पर शोएब पर जुर्माना09 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इमरान ने की शोएब की हिमायत17 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया विश्व कप से बाहर हुए शोएब और आसिफ़01 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया शोएब और आसिफ़ डोपिंग के दोषी16 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||