|
कॉमकास्ट की डिज़्नी को ख़रीदने की पेशकश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की सबसे बड़ी टेलीविज़न कंपनी कॉमकास्ट ने मशहूर मीडिया कंपनी डिज़्नी को ख़रीदने का प्रस्ताव रखा है. इस सौदे के प्रस्ताव में डिज़्नी की फ़िल्मों से लेकर उसके थीम पार्कों तक सभी कुछ का सौदा शामिल है. कॉमकास्ट ने ख़ुलासा किया है कि आरंभिक प्रस्ताव में उसने 66 अरब डॉलर यानी लगभग 330 अरब रुपए का प्रस्ताव किया है. यदि यह सौदा हो जाता है तो ये दोनों कंपनियाँ मिलकर दुनिया की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी खड़ी हो जाएगी. लेकिन डिज़्नी ने कहा है कि इस प्रस्ताव का आकलन उसका निदेशक मंडल करेगा. कॉमकास्ट का कहना है कि डिज़्नी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइकल आइज़नर की रुचि सौदे में नहीं है. कॉमकास्ट का कहना है कि अब वह एक औपचारिक और ज़्यादा राशि वाले प्रस्ताव के साथ डिज़्नी के पास जाएगी. कॉमकास्ट के आरंभिक प्रस्ताव में डिज़्नी के 54.1 अरब डॉलर के शेयरों की क़ीमत और 11.9 अरब डॉलर की देनदारी शामिल है. कॉमकास्ट कंपनी अब तक सिर्फ़ वितरण और दूसरों के बनाए हुए टेलीविज़न कार्यक्रम दिखाने का काम कर रहा थी. विश्लेषकों का कहना है कि कॉमकास्ट अब डिज़्नी कंपनी में इसलिए रुचि दिखा रही है क्योंकि इससे एबीसी टेलीविज़न, ईएसपीएन और दूसरे केबल स्टेशन उसके पास आ सकते हैं और डिज़्नी और माइरामैक्स मूवी स्टूडियो भी. दबाव डिज़्नी के अधिकारी कार्टून बनाने वाली कंपनी पिक्सर के साथ अपने अनुबंधों का नवीनीकरण नहीं कर पाने पर अपने शेयरधारकों की आलोचना का सामना कर रहे हैं. पिक्सर एक कंप्यूटर एनीमेशन कंपनी है जो डिज़्नी के लिए फ़िल्में बना रही थी. कॉमकास्ट कंपनी का कहना है कि डिज़्नी ने अपने व्यवसाय का बड़ा हिस्सा खो दिया है जिसे वे बरक़रार रख सकते थे. हालाँकि दिसंबर की तिमाही के लिए डिज़्नी के वित्तीय नतीजे उत्साहजनक हैं और उसका लाभ 2002 में इसी तिमाही के 360 लाख डॉलर की तुलना में 688 लाख डॉलर हो गया है. अमरीका की एक निवेश विशेषज्ञ एजेंला कोलर का कहना है कि यदि यह सौदा होता भी है तो फ़ायदा कॉमकास्ट को ही होना है. हालाँकि इस सौदे के बारे में डिज़्नी के फ़ैसला निदेशक मंडल को करना है लेकिन इस सौदे की ख़बर से ही बाज़ार में डिज़्नी के शेयरों की क़ीमत में 14 प्रतिशत का उछाल आया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||