BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 12 फ़रवरी, 2004 को 11:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कॉमकास्ट की डिज़्नी को ख़रीदने की पेशकश
डिज़्नी का पार्क
डिज़्नी के थीम पार्कों के भी सौदे होने हैं
अमरीका की सबसे बड़ी टेलीविज़न कंपनी कॉमकास्ट ने मशहूर मीडिया कंपनी डिज़्नी को ख़रीदने का प्रस्ताव रखा है.

इस सौदे के प्रस्ताव में डिज़्नी की फ़िल्मों से लेकर उसके थीम पार्कों तक सभी कुछ का सौदा शामिल है.

कॉमकास्ट ने ख़ुलासा किया है कि आरंभिक प्रस्ताव में उसने 66 अरब डॉलर यानी लगभग 330 अरब रुपए का प्रस्ताव किया है.

यदि यह सौदा हो जाता है तो ये दोनों कंपनियाँ मिलकर दुनिया की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी खड़ी हो जाएगी.

लेकिन डिज़्नी ने कहा है कि इस प्रस्ताव का आकलन उसका निदेशक मंडल करेगा.

कॉमकास्ट का कहना है कि डिज़्नी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइकल आइज़नर की रुचि सौदे में नहीं है.

कॉमकास्ट का कहना है कि अब वह एक औपचारिक और ज़्यादा राशि वाले प्रस्ताव के साथ डिज़्नी के पास जाएगी.

कॉमकास्ट के आरंभिक प्रस्ताव में डिज़्नी के 54.1 अरब डॉलर के शेयरों की क़ीमत और 11.9 अरब डॉलर की देनदारी शामिल है.

कॉमकास्ट कंपनी अब तक सिर्फ़ वितरण और दूसरों के बनाए हुए टेलीविज़न कार्यक्रम दिखाने का काम कर रहा थी.

विश्लेषकों का कहना है कि कॉमकास्ट अब डिज़्नी कंपनी में इसलिए रुचि दिखा रही है क्योंकि इससे एबीसी टेलीविज़न, ईएसपीएन और दूसरे केबल स्टेशन उसके पास आ सकते हैं और डिज़्नी और माइरामैक्स मूवी स्टूडियो भी.

दबाव

डिज़्नी के अधिकारी कार्टून बनाने वाली कंपनी पिक्सर के साथ अपने अनुबंधों का नवीनीकरण नहीं कर पाने पर अपने शेयरधारकों की आलोचना का सामना कर रहे हैं.

पिक्सर एक कंप्यूटर एनीमेशन कंपनी है जो डिज़्नी के लिए फ़िल्में बना रही थी.

कॉमकास्ट कंपनी का कहना है कि डिज़्नी ने अपने व्यवसाय का बड़ा हिस्सा खो दिया है जिसे वे बरक़रार रख सकते थे.

हालाँकि दिसंबर की तिमाही के लिए डिज़्नी के वित्तीय नतीजे उत्साहजनक हैं और उसका लाभ 2002 में इसी तिमाही के 360 लाख डॉलर की तुलना में 688 लाख डॉलर हो गया है.

अमरीका की एक निवेश विशेषज्ञ एजेंला कोलर का कहना है कि यदि यह सौदा होता भी है तो फ़ायदा कॉमकास्ट को ही होना है.

हालाँकि इस सौदे के बारे में डिज़्नी के फ़ैसला निदेशक मंडल को करना है लेकिन इस सौदे की ख़बर से ही बाज़ार में डिज़्नी के शेयरों की क़ीमत में 14 प्रतिशत का उछाल आया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>