| मिकी माउस बनाने वाले चित्रकार की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिकी माउस का नाम सुनते ही या उसकी तस्वीर देखते ही हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट तैर जाती है. इस नटखट पात्र की कल्पना को मूर्त रुप देने वाले चित्रकार जॉन हेंच का 95 वर्ष की आयु में कैलिफ़ोर्निया में निधन हो गया. वे मुख्य रुप से एक पोर्ट्रेट पेंटर थे. मिकी ने पिछले साल नवंबर में ही अपने 75 साल पूरे किए थे. इस अवसर पर अमरीका में बड़े आयोजन किए गए थे. हेंच डिज़्नी के प्रमुख कलाकार थे और उन्होंने डिज़्नी के साथ 1939 से काम करना शुरु किया. वे वॉल्ट डिज़्नी के क़रीबी थे और डिज़्नी थीम पार्क के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. डिज़्नी के चेयरमैन माइकल आइज़नर ने हेंच को 'बेहद सृजनशील' कहा है. उन्होंने कहा, ''हेंच ने मुझे और कई और लोगों को बताया कि डिज़्नी का मतलब क्या है.'' जब वाल्ट डिज़्नी ने डिज़्नी लैंड बनाना शुरु किया तो हेंच उन पहले कलाकारों में से थे जिनको उन्होंने काम पर रखा. वाल्ट डिज़्नी की 1966 में हुई मौत के बाद उन्होंने फ़्लोरिडा में डिज़्नी वर्ल्ड का काम देखना शुरु किया. उन्होंने पहली बार अमरीका से बाहर डिज़्नी वर्ल्ड के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह पार्क 1983 में टोक्यो में बना था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||