|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिकी माउस की पचहत्तरवीं सालगिरह
दुनिया भर में बच्चों के लोकप्रिय चरित्र मिकी माउस की 75वीं सालगिरह धूमधाम से मनाई जा रही है. अमरीका के फ़्लोरिडा शहर के वॉल्ट डिज़नी वर्ल्ड परिसर में मिकी की छह फ़ुट ऊँची पचहत्तर प्रतिमाओं का अनावरण हुआ है. अमरीका में मिकी के चित्र वाले डाक टिकट छापे जा रहे हैं और उनकी जानी-पहचानी फ़िल्मों का प्रदर्शन हो रहा है. वॉल्ट डिज़नी ने एक बार रेलगाड़ी में यात्रा करते समय मिकी की परिकल्पना की थी. लोगों ने पहली बार 18 नवंबर, 1928 को न्यूयॉर्क सिटी में प्रदर्शित एक फ़िल्म में मिकी को देखा.
डिज़नीवर्ल्ड में मिकी की जो प्रतिमाएँ लगाई गई हैं उनका डिज़ायन कई जानेमाने कलाकारों और मशहूर शख़्सियतों ने किया था. इनमें कुछ नाम हैं जॉन ट्रैवोल्टा, एल्टन जॉन और आँद्रे अगासी. ब्रिटेन में पॉल स्मिथ और जुलियन मैकडोनाल्ड जैसे मशहूर ड्रेस डिज़ायनर लंदन के सेल्फ़्रिजेस स्टोर में मिकी की प्रतिमाओं को सजा रहे हैं. मिकी और मिनी माउस के चरित्रों से भारत के बच्चे भी अंजान नहीं हैं. सिनेमा या टेलीविज़न के परदे पर जब भी मिकी माउस की फ़िल्में प्रदर्शति होती हैं, दर्शकों में एक बड़ी तादाद बच्चों की होती है. मिकी माउस अब तक 140 फ़िल्मों में नज़र आए हैं. कॉमिक्स के अलावा उनका चेहरा खिलौनों और घड़ियों से लेकर न जाने कितने उत्पादनों पर नज़र आया है. मिकी ने मूक सिनेमा में भी काम किया है और बोलती हुई फ़िल्मों में भी. अमरीका, जापान और अन्य जगह के डिज़नीलैंड में मिकी एक लोकप्रिय चरित्र के रूप में नज़र आते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||