BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 09 जून, 2004 को 12:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सबसे मशहूर बत्तख के बर्थडे की धूम
डॉनल्ड
डॉनल्ड अब तक सैकड़ों कार्टून फ़िल्में में देखे जा चुके हैं
दुनिया भर के बच्चों का दुलारा डॉनल्ड डक बुधवार को सत्तर वर्ष का हो गया.

वाल्ट डिज़्नी के मशहूर कार्टून कैरेक्टर डॉनल्ड का जन्मदिन दुनिया के कई देशों में धूमधाम से मनाया जा रहा है, अमरीका और फ्रांस के डिज़्नीलैंड में तो ख़ास आयोजन हो रहे हैं.

डॉनल्ड से दुनिया का पहला परिचय नौ जून 1934 को हुआ था, डॉनल्ड पहली बार 'वाइज़ लिटिल हेन' नाम की एक एनिमेशन फ़िल्म में दिखाई दिया था.

दुनिया के इस सबसे मशहूर बत्तख को दुनिया भर में करोड़ों लोगों ने देखा और सराहा है, दर्जनों भाषाओं में उसे बोलते सुना है.

तैयारियाँ

पेरिस के डिज़्नीलैंड में डॉनल्ड के सामने सत्तर मोमबत्तियों वाला केक पेश किया जाएगा और उसके बाद जन्मदिन की पार्टी होगी.

 डॉनल्ड को चाहने वाले बूढ़े हो गए लेकिन उसका चंचल-चपल आकर्षण आज भी बरक़रार है और यही उसकी सफलता का राज़ है
एक प्रशंसक

वॉक ऑफ़ फ़ेम के नाम से मशहूर पगडंडी पर डॉनल्ड के क़दमों के रंग-बिरंगे निशान भी होंगे, यानी उन्हें ब्रूस विलिस और शेरॉन स्टोन जैसे सितारों के साथ बराबरी का दर्जा मिल गया है, वॉक ऑफ़ फ़ेम में मशहूर सितारों के हाथों के निशान हैं.

डॉनल्ड के जन्मदिन का आयोजन करने वालीं केटी हैरिस कहती हैं, "पार्क में जन्मदिन का उत्सव होगा, इसके बाद हम डिज़्नी स्टूडियो जाएँगे जहाँ से हम डॉनल्ड के पैरों के निशान लेंगे."

केटी कहती हैं कि डॉनल्ड कोई मामूली स्टार नहीं है, उसका इतना सम्मान तो होना ही चाहिए.

वे कहती हैं, "डॉनल्ड को चाहने वाले बूढ़े हो गए लेकिन उसका चंचल-चपल आकर्षण आज भी बरक़रार है और यही उसकी सफलता का राज़ है."

"बेचारा डॉनल्ड कभी उदास होता है, कभी शरारत करता है, कभी उसे दौरा सा पड़ जाता है, वह हमेशा कुछ अच्छा करने की कोशिश में मुश्किल में फँस जाता है."

डॉनल्ड सैकड़ों एनिमेशन फ़िल्मों और अख़बारों में छपने वाले कार्टूनों का नायक रहा है, डॉनल्ड को केंद्र में रखकर पाँच बड़ी एनिमेशन फ़िल्में भी बन चुकी हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>