|
सबसे मशहूर बत्तख के बर्थडे की धूम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया भर के बच्चों का दुलारा डॉनल्ड डक बुधवार को सत्तर वर्ष का हो गया. वाल्ट डिज़्नी के मशहूर कार्टून कैरेक्टर डॉनल्ड का जन्मदिन दुनिया के कई देशों में धूमधाम से मनाया जा रहा है, अमरीका और फ्रांस के डिज़्नीलैंड में तो ख़ास आयोजन हो रहे हैं. डॉनल्ड से दुनिया का पहला परिचय नौ जून 1934 को हुआ था, डॉनल्ड पहली बार 'वाइज़ लिटिल हेन' नाम की एक एनिमेशन फ़िल्म में दिखाई दिया था. दुनिया के इस सबसे मशहूर बत्तख को दुनिया भर में करोड़ों लोगों ने देखा और सराहा है, दर्जनों भाषाओं में उसे बोलते सुना है. तैयारियाँ पेरिस के डिज़्नीलैंड में डॉनल्ड के सामने सत्तर मोमबत्तियों वाला केक पेश किया जाएगा और उसके बाद जन्मदिन की पार्टी होगी. वॉक ऑफ़ फ़ेम के नाम से मशहूर पगडंडी पर डॉनल्ड के क़दमों के रंग-बिरंगे निशान भी होंगे, यानी उन्हें ब्रूस विलिस और शेरॉन स्टोन जैसे सितारों के साथ बराबरी का दर्जा मिल गया है, वॉक ऑफ़ फ़ेम में मशहूर सितारों के हाथों के निशान हैं. डॉनल्ड के जन्मदिन का आयोजन करने वालीं केटी हैरिस कहती हैं, "पार्क में जन्मदिन का उत्सव होगा, इसके बाद हम डिज़्नी स्टूडियो जाएँगे जहाँ से हम डॉनल्ड के पैरों के निशान लेंगे." केटी कहती हैं कि डॉनल्ड कोई मामूली स्टार नहीं है, उसका इतना सम्मान तो होना ही चाहिए. वे कहती हैं, "डॉनल्ड को चाहने वाले बूढ़े हो गए लेकिन उसका चंचल-चपल आकर्षण आज भी बरक़रार है और यही उसकी सफलता का राज़ है." "बेचारा डॉनल्ड कभी उदास होता है, कभी शरारत करता है, कभी उसे दौरा सा पड़ जाता है, वह हमेशा कुछ अच्छा करने की कोशिश में मुश्किल में फँस जाता है." डॉनल्ड सैकड़ों एनिमेशन फ़िल्मों और अख़बारों में छपने वाले कार्टूनों का नायक रहा है, डॉनल्ड को केंद्र में रखकर पाँच बड़ी एनिमेशन फ़िल्में भी बन चुकी हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||