BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 जनवरी, 2004 को 23:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टिनटिन ने मनाई 75वीं सालगिरह
टिनटिन
पहली बार 1929 में सामने आया था टिनटिन

दुनिया भर में फैले टिनटिन के करोड़ों दीवानों ने शुक्रवार को इस कार्टून हीरो की 75वीं सालगिरह धूमधाम से मनाई.

बेल्जियम के दो अख़बार शनिवार के संस्करणों को टिनटिनमय कर रहे हैं, जबकि फ़्रांस का प्रसिद्ध अख़बार ला फ़िगारो टिनटिन पर 114 पृष्ठों का विशेष परिशिष्ट पेश कर रहा है.

बेल्जियम में तो इस अवसर को मानो एक राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है.

अख़बारों के अलावा रेडियो और टेलीविज़न पर पूरे सप्ताह टिनटिन ही छाया रहा है.

राजधानी ब्रसेल्स में टिनटिन पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को टिनटिन और उसके होशियार कुत्ते स्नोवी की आकृतियों से सजा 10 यूरो का एक विशेष सिक्का जारी किया गया.

बाल पत्रकार टिनटिन का चरित्र कार्टूनिस्ट जॉर्ज्स रेमी की परिकल्पना है. वह छद्म नाम हर्ग का उपयोग करते थे.

टिनटिन का पहला कारनामा 'सोवियत संघ में टिनटिन' 1929 में धारावाहिक रूप से बेल्जियम के एक अख़बार में छपना आरंभ हुआ था.

उसके बाद तो एक के बाद एक टिनटिन के कुल 23 रोमांचक अभियान उसके चहेतों के सामने आए, जिनमें से एक को पूरा किए बिना हर्ग 1983 में चल बसे थे.

अच्छाई का साथ

गुच्छेदार भूरे बालों वाला होशियार रिपोर्टर टिनटिन अपने कुत्ते स्नोवी और शराबी कैप्टन हैडोक के सहयोग से हमेशा बुरी ताक़तों से लड़ता रहा है.

टिनटिन और स्नोवी को 10 यूरो के सिक्के पर जगह मिली

हर साल टिनटिन कॉमिक्स की 30 लाख से ज़्यादा प्रतियाँ दुनिया की 58 भाषाओं में बिकती हैं.

बेल्जियम का पात्र होने का बावजूद टिनटिन फ़्रांस में बहुत ही लोकप्रिय है.

फ़्रांसीसी राष्ट्रपति चार्ल्स द गॉल की यह टिप्पणी काफ़ी मशहूर है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका एक ही प्रतिद्वंद्वी है और वो है- टिनटिन.

हॉलीवुड के फ़िल्म निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने 2002 में घोषणा की थी कि वह टिनटिन के चरित्र को लेकर तीन फ़िल्में बनाना चाहते हैं.

हर्ग की जन्म शताब्दी के मौक़े पर 2007 में ब्रसेल्स में टिनटिन म्यूज़ियम खोले जाने की योजना भी सामने आई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>