|
शेखर कपूर और ऑसबोर्न बनाएँगे 'वाटर' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'मासूम' और 'बेंडिट क्वीन' जैसी फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके शेखर कपूर और 'लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स' के निर्माता बेरी ओसबोर्न अब मिलकर 'वॉटर' के नाम से एक फ़िल्म बनाएँगे. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार इस फ़िल्म में विज्ञान फँतासी, रोमांस और राजनीति का मिश्रण होगा और बॉलीवुड फ़िल्मों की तरह गाने और नृत्य भी होंगे. इसका मुख्य प्रसंग होगा- पानी को लेकर शक्तिशाली, धनी लोगों का आम जनता पर अत्याचार. ये फ़िल्म हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में बनाई जाएगी. कहानी अब से पंद्रह या बीस साल के बाद लगभग दो करोड़ लोगों के एक शहर पर होगी जहाँ पानी की कमी है और उस पर कुछ गिने-चुने लोगों का अधिकार है. फ़िल्म में दर्शाया जाएगा कि किस तरह इसका इस्तेमाल लोगों के आर्थिक और राजनीतिक शोषण के लिए किया जाता है. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार इस फ़िल्म का बजट लगभग दो करोड़ डॉलर का है. एपी के अनुसार शेखर कपूर का कहना था, "मैं बहुत खुश हूँ और गर्व महसूस कर रहा हूँ कि मैं बेरी को इस फ़िल्म के लिए मना पाया. ऑसबोर्न का कहना था, "मैं शेखर कपूर के साथ काम करने और इस फ़िल्म की शूटिंग भारत में करने की बात से उत्साहित हूँ." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||