BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 फ़रवरी, 2004 को 00:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाफ़्टा में लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स का बोलबाला
लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स के निर्देशक पीटर जैक्सन
लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स के निर्देशक पीटर जैक्सन
ब्रिटेन का ऑस्कर माने जानेवाले ब्रिटिश फ़िल्म अकादमी अवार्डस में लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स श्रृंखला की तीसरी कड़ी का बोलबाला रहा.

द रिटर्न ऑफ़ द किंग को पाँच पुरस्कार मिले जिनमें सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार भी शामिल है.

बाफ़्टा अवार्डस को इसलिए महत्वपूर्ण माना जाता है कि इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि ऑस्कर पुरस्कारों में किसका बोलबाला रहेगा.

इस साल 76वें ऑस्कर पुरस्कार 29 फ़रवरी को दिए जाएँगे.

पुरस्कार

स्कारलेट जोहांसन
लॉस्ट इन ट्रांसलेशन के लिए सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला स्कारलेट जोहांसन को

रिटर्न ऑफ़ द किंग को सर्वेश्रेष्ठ फ़िल्म, किसी कृति पर सर्वश्रेष्ठ पटकथा, सर्वेश्रेष्ठ विज़ुअल इफ़ेक्ट्स, सर्वश्रेष्ठ छायांकन और दर्शकों की पसंद का फ़िल्म ऑफ़ द इयर का पुरस्कार मिला है.

फ़िल्म को 12 पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया था.

मगर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला मास्टर एंड कमांडर्स फ़िल्म के लिए पीटर वीयर को.

वहीं लॉस्ट इन ट्रांसलेशन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.

सोफ़िया कोपोला की फ़िल्म के अभिनेता बिल मरे को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री स्कारलेट जोहान्सन को सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.

मास्टर एंड कमांडर को चार पुरस्कार मिले.

उलट-फेर

बिल मरे
लॉस्ट इन ट्रांसलेशन के लिए सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला बिल मरे को

इस वर्ष के बाफ़्टा पुरस्कारों से साबित हो गया है कि सारे अनुमान सही नहीं बैठते.

मिसाल के तौर पर सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के लिए शॉं पेन का नाम चर्चा में था जिन्हें उनकी दो फ़िल्मों- मिस्टिक रिवर और 21 ग्राम्स - के लिए नामांकित किया गया था.

वहीं स्कारलेट जोहांसन को सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार तो मिला लॉस्ट इन ट्रांसलेशन फ़िल्म के लिए मगर चर्चा ये चल रही थी कि उन्हें पुरस्कार मिल सकता है उनकी दूसरी फ़िल्म गर्ल विद अ पर्ल इयरिंग के लिए.

कोल्ड माउंटेन को 13 पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया था मगर उसे केवल दो पुरस्कार ही मिल सके.

ब्रिटिश फ़िल्म निर्माता माइकेल विंटरबॉटम की फ़िल्म इन दिस वर्ल्ड को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फ़िल्म का पुरस्कार दिया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>