|
किसने क्या कहा.... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्कर पुरस्कारों के दौरान पुरस्कार विजाताओं के दिए जाने वाले भाषण काफ़ी महत्वपूर्ण माने जाते हैं. हालाँकि ये भाषण काफ़ी विवादास्पद भी रहे है. एक झलक 81वीं ऑस्कर पुरुस्कारों के विजेताओं के भाषणों की. डैनी बॉयल सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (स्लमडॉग मिलियनेयर)- ''आज ऑस्कर वाले हम लोगों पर मेहरबान हैं जो हमें इतने अवार्ड मिल रहे हैं. मैं मुंबई के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने इस फ़िल्म को बनाने में मदद की है.यह ऑस्कर भी आपके सामने बौना है.'' साइमन ब्यूफॉय-रुपांतरित स्क्रीनप्ले ( स्लमडॉग मिलियनेयर)- ''दुनिया में कुछ ऐसे स्थान पर हैं जहां जाने के बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते. जैसेकि चांद, दक्षिणी ध्रुव, मिस वर्ल्ड समारोह या फिर यह जगह.'' एआर रहमान - संगीत और गीत ( दो ऑस्कर स्लमडॉग मिलियनेयर)- ''इस फ़िल्म की मूल भावना उम्मीद है. मैं मुंबई के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं बस मुंबई की फ़िल्मों का एक डॉयलॉग कहूंगा कि मेरे पास मां है.. .. ( अवार्ड को देखते हुए)... मेरी मां भी यहां है और उनका आशीर्वाद है मुझ पर.जीवन में मुझे हमेशा चुनना पड़ा है प्यार और घृणा में से और मैंने हमेशा प्यार को चुना और अब मैं यहां हूं.'' शॉन पेन- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (मिल्क)- "मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था. लेकिन मिला, इस अवसर पर मेरा मानना है कि हम लोगों को अपनी सोच पर विचार करना चाहिए और समलैंगिक शादी का समर्थन करना चाहिए." केट विंसलेट सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री ( द रीडर)- अगर मैं यह कहती हूं कि मैंने भाषण तैयार नहीं किया था तो यह झूठ होगा. मैं आठ साल की उम्र से ही बाथरुम में इस भाषण का अभ्यास करती रही हूं और शैंपू की बोतल को ऑस्कर की तरह पकड़ती थी. कीम लेज़र, हीथ लेज़र के पिता- सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता (मरणोपरांत, फ़िल्म डार्क नाइट ) " मेरे बेटे के काम को पहचान देने के लिए मैं ऑस्कर को धन्यवाद देना चाहते हैं. ये हमारे लिए बहुत ही ख़ुशी का समय है क्योंकि मैं आप जैसे लोगों के बीच में हूँ." पेनेल्पी क्रूज़ सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री ( विकी क्रिस्टिनी बार्सिलोना) फ़िल्में दुनिया में एकता बनाए रखने का सर्वोत्तम माध्यम है.मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी खासकर एकेडमी का. मुझे अपनी मातृभाषा स्पैनिश से भी बहुत प्यार है. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्कर पुरस्कारों में स्लमडॉग मिलियनेयर की गूंज23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'स्लमडॉग को अवॉर्ड न देना आसान नहीं'20 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'स्लमडॉग' बच्चों को ऑस्कर की आस20 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर समारोह-पर्दे के पीछे20 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'एक ऑस्कर तो मिलना चाहिए'08 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस फिर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक बने बॉयल02 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस बाफ़्टा में भी छा गई स्लमडॉग मिलियनेयर08 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||